scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मुंबई: फोटोग्राफर बना फरिश्ता, सेल्फी के दौरान समुद्र में गिरी महिला की इस तरह बचाई जान

woman fell into sea while taking selfie
  • 1/6

मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला सेल्फी लेने के दौरान अचानक समुद्र में गिर गई. महिला को समुद्र में छटपटाता देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान वहां मौजूद एक फोटोग्राफर ने डूबती महिला को बचाने के लिए समुद्र में छलांग लगा दी और महिला को समुद्र की लहरों के बीच से बचाकर बाहर ले आया. 

woman fell into sea while taking selfie
  • 2/6

पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय महिला दक्षिण मुंबई के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट गेटवे ऑफ इंडिया पर घूमने के लिए आई थी. महिला द्वारा समुद्र की लहरों को अपने साथ कैमरे में कैद करने के लिए सेल्फी ली जा रही थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह समुद्र में जा गिरी. मानसून के मौसम की वजह से समुद्र की लहरें काफी घातक होती हैं, ऐसे में महिला बुरी तरह वहां फंस गई और चीखने चिल्लाने लगी. 

woman fell into sea while taking selfie
  • 3/6

महिला को मदद की गुहार लगाते देख मौके पर मौजूद 55 वर्षीय फोटोग्राफर गुलाबचंद गौंड ने समुद्र में छलांग लगा दी. वह महिला तक पहुंच गया, लेकिन उसे बाहर निकाल पाना बेहद मुश्किल था. उधर सूचना मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए. पुलिसकर्मियों ने भी बचाव कार्य शुरू कर दिया. (फोटो/ANI)

Advertisement
woman fell into sea while taking selfie
  • 4/6

महिला को बाहर निकालने के लिए एक टायर में रस्सी बांधकर समुद्र में फेंकी गई, जिसके बाद महिला ने टायर को पकड़ा और फिर उसे समुद्र से बाहर निकाला जा सका. हालांकि बाहर आते ही महिला को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

woman fell into sea while taking selfie
  • 5/6

वहीं महिला की जान बचाने वाले गुलाबचंद गौंड ने कहा कि वह महिला की जान बचाने के लिए जिस तरह समुद्र में कूदे, ये कोई बड़ी बात नहीं है. हर किसी को एक दूसरे की मदद करने और जान बचाने के लिए आगे आना चाहिये. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

woman fell into sea while taking selfie
  • 6/6

गुलाबचंद ने बताया कि गेटवे ऑफ इंडिया पर वे फोटोग्राफी कर अपना परिवार चलाते हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन से उनका काम बंद हो गया, जिसकी वजह से वे काफी परेशान रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement