scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बुजुर्ग ने 26 साल की युवती से की शादी, दुल्हन का सच जान उड़े होश

बुजुर्ग ने 26 साल की युवती से की शादी, दुल्हन का सच जान उड़े होश
  • 1/11
फ्लोरिडा की एक महिला ने शादी के कुछ ही दिनों बाद अपने उम्रदराज पति से कथित तौर पर करोड़ों की ठगी की. अधिकारियों के मुताबिक, 26 वर्षीय लिन हेलेन हाल्फन को अपने 77 वर्षीय पति रिचर्ड रैपापोर्ट के अकाउंट से धोखे से चेक कैश कराने, मनी लॉन्ड्रिंग और शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
बुजुर्ग ने 26 साल की युवती से की शादी, दुल्हन का सच जान उड़े होश
  • 2/11
सोमवार को हाल्फन को कोर्ट के सामने पेश किया गया तो उसने खुद को दोषी करार ना दिए जाने की अपील की.
बुजुर्ग ने 26 साल की युवती से की शादी, दुल्हन का सच जान उड़े होश
  • 3/11
थांपा बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल्फन पर शक तब हुआ जब वह थांपा के एक चेक कैशिंग स्टोर में पहुंची और पति के अकाउंट से करीब 7 करोड़ रुपए (एक मिलियन डॉलर) के चेक को कैश कराने की कोशिश की.
Advertisement
बुजुर्ग ने 26 साल की युवती से की शादी, दुल्हन का सच जान उड़े होश
  • 4/11
स्टोर के कर्मचारियों ने चेक को कैश करने से इनकार कर दिया. हाल्फन ने उसी दिन तीन अन्य चेक भी कैश कराने की कोशिश की थी.

बुजुर्ग ने 26 साल की युवती से की शादी, दुल्हन का सच जान उड़े होश
  • 5/11
जब जांचकर्ताओं ने हाल्फन के पति रैपापोर्ट को संदिग्ध चेकों के बारे में जानकारी दी तो उसने कहा कि वह हाल्फन को एक और मौका देना चाहता है.
बुजुर्ग ने 26 साल की युवती से की शादी, दुल्हन का सच जान उड़े होश
  • 6/11
रैपापोर्ट ने कहा कि वह अपनी पत्नी को उसके मूल देश इजरायल डिपोर्ट नहीं कराना चाहता है.
बुजुर्ग ने 26 साल की युवती से की शादी, दुल्हन का सच जान उड़े होश
  • 7/11
अधिकारियों ने बताया, हाल्फन ने करीब 6 लाख डॉलर के दो चेक कैश कराने में कामयाबी पाई. जांचकर्ता एक बार फिर रैपापोर्ट के पास पहुंचे और सवाल किया कि क्या इस बार वह खुद को ठगी और चोरी का पीड़ित महसूस कर रहा है.
बुजुर्ग ने 26 साल की युवती से की शादी, दुल्हन का सच जान उड़े होश
  • 8/11
इस बार रैपापोर्ट ने ना चाहते हुए भी हां में जवाब दिया. इससे पहले वह एक बार अपनी पत्नी को गिरफ्तार होने से बचा चुका था.
बुजुर्ग ने 26 साल की युवती से की शादी, दुल्हन का सच जान उड़े होश
  • 9/11
हाल्फन को 16 दिसंबर को थांपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया था. हाल्फन के वकील टॉड फोस्टर के मुताबिक, इजरायली नागरिक है और उसने ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन भी कर रखा है.
Advertisement
बुजुर्ग ने 26 साल की युवती से की शादी, दुल्हन का सच जान उड़े होश
  • 10/11
फोस्टर ने कहा, हाल्फन और रैपापोर्ट एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और उसके पास चोरी करने की कोई वजह नहीं है. जहां तक मुझे मालूम है यह शादी पूरी तरह से वैध है.
बुजुर्ग ने 26 साल की युवती से की शादी, दुल्हन का सच जान उड़े होश
  • 11/11
फोस्टर ने हाल्फन पर लगे चोरी के आरोप पर कहा कि उनकी क्लाइंट इस देश में नई हैं और उन्हें अमेरिकी बैंकिंग व्यवस्था के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रही होगी.

Advertisement
Advertisement