फ्लोरिडा की एक महिला ने शादी के कुछ ही दिनों बाद अपने उम्रदराज पति से कथित तौर पर करोड़ों की ठगी की. अधिकारियों के मुताबिक, 26 वर्षीय लिन हेलेन हाल्फन को अपने 77 वर्षीय पति रिचर्ड रैपापोर्ट के अकाउंट से धोखे से चेक कैश कराने, मनी लॉन्ड्रिंग और शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.