मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक ऐसी घटना हुई है जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान तो है ही लेकिन घटना से धर्म के प्रति उसकी आस्था भी बढ़ गयी है. छतरपुर के नैनागिर जैन तीर्थ में साधना के दौरान एक जैन साध्वी जलती रहीं लेकिन उन्होंने अपनी साधना नहीं छोड़ी. इस दौरान उनका शरीर 90 फीसदी तक जलकर चटाई से चिपक गया लेकिन धर्म के प्रति आस्था को जैन साध्वी ने नहीं छोड़ा और साधना खत्म होने तक बैठी रहीं.