scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना फैलने को लेकर WHO ने की 'बड़ी गलती', हंगामा होने पर किया सुधार

कोरोना फैलने को लेकर WHO ने की 'बड़ी गलती', हंगामा होने पर किया सुधार
  • 1/7
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टॉप एक्सपर्ट ने कहा था कि बिना लक्षण वाले (Asymptomatic) कोरोना पॉजिटिव लोगों से बेहद अपवाद (Very Rare) के तौर पर ही वायरस फैलता है. लेकिन WHO ने 9 जून को इस बयान को वापस ले लिया. इससे पहले WHO के बयान पर काफी हंगामा हो गया था और सोशल मीडिया पर कई जाने माने लोगों ने कहा था कि अब सभी तरह की पाबंदियां हटा लेनी चाहिए.
कोरोना फैलने को लेकर WHO ने की 'बड़ी गलती', हंगामा होने पर किया सुधार
  • 2/7
WHO हेल्थ इमरजेंसीज प्रोग्राम की टेक्निकल लीड और महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. मारिया वैन केरखोवे ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पिछला बयान सिर्फ 2 या 3 स्टडी के आधार पर दे दिया था. उन्होंने कहा कि ये कहना कि दुनिया में बिना लक्षण वाले (Asymptomatic) कोरोना पॉजिटिव लोगों से संक्रमण बहुत कम फैलता है, ये एक गलतफहमी होगी.
कोरोना फैलने को लेकर WHO ने की 'बड़ी गलती', हंगामा होने पर किया सुधार
  • 3/7
मारिया वैन ने ये भी कहा कि वह एक सवाल का जवाब दे रही थीं, कोई WHO की पॉलिसी का ऐलान नहीं कर रही थी. इससे पहले दुनियाभर के मेडिकल साइंटिस्ट ने उनके बयान की कड़ी आलोचना की थी. वैज्ञानिकों ने कहा था कि काफी स्टडी में ये बात सामने आ चुकी है कि बिना लक्षण वाले लोगों से वायरस फैलता है.
Advertisement
कोरोना फैलने को लेकर WHO ने की 'बड़ी गलती', हंगामा होने पर किया सुधार
  • 4/7
हालांकि, मारिया वैन ने कहा कि बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित से वायरस फैलने को लेकर हमारे पास सटीक जवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि बिना लक्षण वाले मरीजों से वायरस फैलता है. लेकिन इसका आंकड़ा कितना है, इसका जवाब अब तक नहीं मिला है. वैज्ञानिक इसकी जांच अभी कर ही रहे हैं.
कोरोना फैलने को लेकर WHO ने की 'बड़ी गलती', हंगामा होने पर किया सुधार
  • 5/7
कोरोना वायरस के खिलाफ रेस्पॉन्स को लेकर WHO पहले से सवालों के घेरे में है. तमाम आरोप लगाने के बाद अमेरिका ने WHO की फंडिंग भी रोक दी थी. वहीं, इस बार नया विवाद शुरू होने के ठीक एक दिन बाद WHO ने अपनी गलती मानने का फैसला किया.
कोरोना फैलने को लेकर WHO ने की 'बड़ी गलती', हंगामा होने पर किया सुधार
  • 6/7
कई स्टडीज में ये सामने आया है कि कुल संक्रमित लोगों में 40 फीसदी ऐसे लोग हो सकते हैं जिन्हें Asymptomatic लोगों से ही संक्रमण हुआ. अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन का अनुमान है कि ऐसे केस 35 फीसदी तक हो सकते हैं. इसी थ्योरी की वजह से दुनिया के कई देशों में सभी लोगों से मास्क पहनने की अपील की गई है.

कोरोना फैलने को लेकर WHO ने की 'बड़ी गलती', हंगामा होने पर किया सुधार
  • 7/7
हालांकि, बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित भी दो तरह के होते हैं. एक जिनमें शुरुआत में लक्षण नहीं मिलते (Presymptomatic), लेकिन कुछ दिनों के बाद लक्षण दिखने लगते हैं. वहीं, दूसरे प्रकार के वे लोग होते हैं जो पॉजिटिव होते हैं, लेकिन उनमें संक्रमण कभी नहीं दिखते (Asymptomatic). मारिया वैन ने कहा कि उनका कमेन्ट बिल्कुल Asymptomatic लोगों के लिए था.
Advertisement
Advertisement