scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जानिए, कौन हैं उत्तर कोरिया के दोस्त और दुश्मन?

जानिए, कौन हैं उत्तर कोरिया के दोस्त और दुश्मन?
  • 1/9


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन ने सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में एक दूसरे से मुलाक़ात की. भले ही दोनों देश दुश्मनी भुलाकर दोस्त बने हो, लेकिन इसे ट्रंप की कूटनीतिक जीत बताया जा रहा है.
जानिए, कौन हैं उत्तर कोरिया के दोस्त और दुश्मन?
  • 2/9

दरअसल, इस बैठक का मकसद परमाणु निरस्त्रीकरण है. यदि किम परमाणु निरस्त्रीकरण की तरफ बढ़े, तो यह ट्रम्प की जीत होगी. इसके बाद अमेरिका, उत्तर कोरिया के सामने निरस्त्रीकरण की शर्त रख कर उससे आर्थिक प्रतिबंध हटा सकता है.
जानिए, कौन हैं उत्तर कोरिया के दोस्त और दुश्मन?
  • 3/9

वहीं, यदि परमाणु निरस्त्रीकरण पर उत्तर कोरिया समझौता करता है तो इसका असर उत्तर कोरिया के साथी माने जाने वाले देश चीन और रूस पर पड़ेगा.
Advertisement
जानिए, कौन हैं उत्तर कोरिया के दोस्त और दुश्मन?
  • 4/9

बता दें कि तमाम मिसाइल टेस्ट के बावजूद उत्तर कोरिया के चीन से अच्छे संबंध रहे हैं. हालांकि, समय-समय पर चीन उत्तर कोरिया को जरूर चेताता रहा है.
जानिए, कौन हैं उत्तर कोरिया के दोस्त और दुश्मन?
  • 5/9

रूस की बात की जाए तो उत्तर कोरिया से उसके संबंध अच्छे रहे हैं. यहां तक कि 2015 में दोनों देशों ने राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर अपने रिश्तों को ईयर ऑफ फ्रेंडशिप भी करार दिया था. अमेरिका और रूस के बीच लंबे समय से शीत युद्ध भी चल रहा है. जिस कारण रूस, उत्तर कोरिया के करीब रहा है.

जानिए, कौन हैं उत्तर कोरिया के दोस्त और दुश्मन?
  • 6/9

लेकिन इसके ठीक उलट जापान अपनी पुरानी दुश्मनी भुलाकर उत्तर कोरिया के मुद्दे पर अमेरिका का साथ देता है. जापान समय-समय पर परमाणु हथियारों के टेस्ट पर उत्तर कोरिया को चेतावनी देता रहता है. यहां तक कि जापान ने कुछ समय पहले बॉर्डर पर मिसाइल इंटरसेप्टर भी लगाए थे और प्रशांत महासागर में अपने युद्धपोत तक तैनात कर दिए थे. हालांकि, इसके बावजूद उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से मिसाइल टेस्ट की थी.
जानिए, कौन हैं उत्तर कोरिया के दोस्त और दुश्मन?
  • 7/9

इजराइल की बात की जाए तो उत्तर कोरिया ने उस पर पाबंदी लगा रखी है. इसके पीछे वजह अमेरिका से इजराइल के रिश्ते हैं. उत्तर कोरिया ना तो इजराइल से किसी तरह का व्यापार करता है और ना ही राजनीतिक रिश्ते रखता है. हालांकि, ईरान, सीरिया, लीबिया और मिस्त्र जैसे देशों को मिसाइल टेक्नोलॉजी सप्लाई करता रहा है.
जानिए, कौन हैं उत्तर कोरिया के दोस्त और दुश्मन?
  • 8/9
अमेरिका अक्सर उत्तर कोरिया पर आर्थिक बंदी लगाने की धमकियां देता रहा है. इसके बावजूद उत्तर कोरिया करीब 80 देशों से व्यापारिक रिश्ते रहता है. कोरिया ट्रेड इनवेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी (KOTRA) के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर कोरिया जिन देशों से व्यापार करता है उनमें भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान, सिंगापुर, जर्मनी, पुर्तगाल, फ़्रांस, थाईलैंड, फिलीपिंस आदि प्रमुख देश हैं.

जानिए, कौन हैं उत्तर कोरिया के दोस्त और दुश्मन?
  • 9/9

दक्षिण कोरिया तो हमेशा से ही उत्तर कोरिया के खिलाफ रहा है. उत्तर कोरिया के परमाणु मिसाइल्स के टेस्ट के बाद तो दक्षिण कोरिया ने अपनी सीमा पर अमेरिकी विमानों को तक तैनात कर दिया था और कई बार दोनों देशों ने मिलकर उत्तर कोरियाई सीमा पर मिलिट्री ड्रिल तक की थी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement