scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बेटी और मां के बीच की बातचीत पर बनी शॉर्ट फिल्म का मेकिंग वीडियो रिलीज!

बेटी और मां के बीच की बातचीत पर बनी शॉर्ट फिल्म का मेकिंग वीडियो रिलीज!
  • 1/9
हनीमून से लौटने के बाद एक बेटी अपनी मां को बेडरूम एक्सपेरिएंस बताती है. यूट्यूब पर हाल ही में अपलोड एक वीडियो में इसी को दिखाया गया है. शॉर्ट फिल्म का नाम है- 'खाने में क्या है'. इसका वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो गया था. अब फिल्म का मेकिंग ऑफ जारी किया गया है. ऐसे में हम आपको दिखाने जा रहे हैं कि इस शॉर्ट फिल्म की शूटिंग कैसे की गई थी...
बेटी और मां के बीच की बातचीत पर बनी शॉर्ट फिल्म का मेकिंग वीडियो रिलीज!
  • 2/9
पहले जानिए, क्या है कहानी- क्या आपने अपनी मां से कभी खुलकर सेक्स की बात की है? क्या सेक्स पर बात करना आपके लिए बुरा है? वीडियो की कहानी इन्हीं सवालों पर केंद्रित है. एक बेटी अपनी मां को दिलचस्प अंदाज में बेडरूम की छोटी-छोटी बातों को खुलकर बताती है.

बेटी और मां के बीच की बातचीत पर बनी शॉर्ट फिल्म का मेकिंग वीडियो रिलीज!
  • 3/9
लड़की किचन में कूकर की सीटी लगने, कड़ाही में मसाले भुनने के जरिए अपने सेक्स लाइफ के बारे में मां को समझाती है.
Advertisement
बेटी और मां के बीच की बातचीत पर बनी शॉर्ट फिल्म का मेकिंग वीडियो रिलीज!
  • 4/9
ब्लश की ओर से जारी इस वीडियो में बेटी मेड के सामने ही मां से खुलकर बात करती है. वह मां को यह भी समझाती है कि महिलाओं को कैसे अपनी पसंद की चीजें करनी चाहिए.
बेटी और मां के बीच की बातचीत पर बनी शॉर्ट फिल्म का मेकिंग वीडियो रिलीज!
  • 5/9
बेटी कड़ाही में पक रहे खाने और उसके रस के लिए जरिए मां को अपने निजी पलों को समझाने की कोशिश करती है.
बेटी और मां के बीच की बातचीत पर बनी शॉर्ट फिल्म का मेकिंग वीडियो रिलीज!
  • 6/9
तभी उसे पता चलता है कि उसकी मां ने कभी ऑर्गेज्म हासिल नहीं किया. आपको बता दें, एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनुमानत: भारत की 70 फीसदी महिलाएं पूरी जिंदगी में कभी भी ऑर्गेज्म हासिल नहीं कर पाती.
बेटी और मां के बीच की बातचीत पर बनी शॉर्ट फिल्म का मेकिंग वीडियो रिलीज!
  • 7/9
इस वीडियो की स्क्रिप्ट आकंक्षा सेदा और राधिका आनंद ने लिखा है, जबकि डायरेक्ट भी आकंक्षा ने ही किया है. वीडियो को तीन दिन में ही 9 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
बेटी और मां के बीच की बातचीत पर बनी शॉर्ट फिल्म का मेकिंग वीडियो रिलीज!
  • 8/9
यूट्यूब पर जारी वीडियो में दिखाया गया है कि लड़की और उसकी मां ने किस तरह रिटेक करके फिल्म को शूट किया. 
डायरेक्टर आकंक्षा बताती हैं कि बेटी अपनी बातचीत में मां को अपनी फीलिंग समझाने में कामयाब हो जाती है. साथ ही मां को भी इस बात का अहसास करा देती है कि उन्होंने अपनी सेक्स लाइफ को किस तरह जिया है. सभी फोटो साभार- The Aleph Group PTE Ltd
बेटी और मां के बीच की बातचीत पर बनी शॉर्ट फिल्म का मेकिंग वीडियो रिलीज!
  • 9/9
वीडियो के आखिर में मां अपनी बेटी के साथ हंसती है और मेड भी दोनों की बातचीत में हिस्सा लेती है. इस लिंक पर आप पूरा वीडियो देख सकते हैं- https://www.youtube.com/watch?v=OvEFg8o-hPc
Advertisement
Advertisement
Advertisement