scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

गाड़ी में बैठने वाले थे BJP नेता, उसी समय कार से निकला अजगर और फिर...

गाड़ी में बैठने वाले थे BJP नेता, उसी समय कार से निकला अजगर और फिर...
  • 1/5
आप कहीं जाने की तैयारी कर रहे हों और सोचिए जैसे ही अपनी गाड़ी में बैठने वाले हों उसी वक्त उससे एक विशालकाय अजगर सांप निकल आए तो आपकी कैसी हालत होगी. ऐसा ही हुआ झारखंड के सरायकेला में जहां बीजेपी नेता डॉ मनोज कुमार की गाड़ी से एक बेहद लंबा और मोटा अजगर निकला जिसे देखकर वहां थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. (सांकेतिक तस्वीर)
गाड़ी में बैठने वाले थे BJP नेता, उसी समय कार से निकला अजगर और फिर...
  • 2/5
दरअसल बीजेपी नेता डॉ मनोज कुमार किसी काम से अपनी इंडिगो गाड़ी से जाने की तैयारी में थे.  उसी दौरान कार के ड्राइवर ने चक्के से इंडियन रॉक पाइथन यानी कि अजगर को लिपटे देखा जिसकी सूचना उसने बीजेपी नेता को दी.
गाड़ी में बैठने वाले थे BJP नेता, उसी समय कार से निकला अजगर और फिर...
  • 3/5
यह देखकर बीजेपी नेता के होश उड़ गए और इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. कार में अजगर होने की बात सुनकर आननफानन में वन विभाग की टीम उनके घर पहुंची और अजगर सांप को कार के पहिये से निकालने की कोशिश शुरू कर दी.
Advertisement
गाड़ी में बैठने वाले थे BJP नेता, उसी समय कार से निकला अजगर और फिर...
  • 4/5
काफी मशक्कत करने के बाद छोटू नाम के एक स्नेक ब्वॉय ने अजगर को कार के पहिये से निकाल कर जंगल में छोड़ दिया. उस दौरान वहां राहगीरों के साथ ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.
गाड़ी में बैठने वाले थे BJP नेता, उसी समय कार से निकला अजगर और फिर...
  • 5/5
इससे पहले यूपी के प्रयागराज में  घूरपुर इलाके की एक फल दुकान में विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया था.
Advertisement
Advertisement