scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पुतिन की 'हिट लिस्ट' में शामिल कई नामी-गिरामी लोग, रूस छोड़कर छिपे इस देश में

Putin
  • 1/7

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हिट लिस्ट सुर्खियों में है. द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, इस लिस्ट में व्लादिमीर अशुरकोव, मिखाएल कोदोरोवोस्की, बोरिस कारपिकोव और एवजेनी चिकवारकिन जैसे नामी-गिरामी लोगों का नाम शामिल है. इसके अलावा पूर्व एमआई 6 ऑफिसर क्रिस्टोफर स्टील भी इस लिस्ट में शामिल हैं. (व्लादिमीर पुतिन, फोटो सोर्स: AP)
 

Putin
  • 2/7

क्रिस्टोफर साल 2017 में अपनी किताब डर्टी डोजियर के सहारे सुर्खियों में आए थे. इस किताब में दावा किया गया था कि पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में छेड़छाड़ की है. गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब पुतिन पर अपने विरोधियों को खत्म करने की खबरें मीडिया में हैं. इससे पहले भी रूस के एजेंट्स पर कई गंभीर आरोप लगते रहे हैं. (व्लादिमीर पुतिन, फोटो सोर्स: रायटर्स)

Putin
  • 3/7

साल 2018 में पूर्व केजीबी ऑफिसर सर्जेई स्क्रील्पल और उनकी बेटी इंग्लैंड के शहर सालिस्बेरी में मृत पाए गए थे. रूस के एजेंट्स पर आरोप लगा था कि इन दोनों को नोविचोक नर्व एजेंट के सहारे मारा गया है. वही रूस के पूर्व जासूस एलेक्जेंडर लित्विनेन्को की भी रेडियोएक्टिव पोलोनियम 210 के सहारे लंदन में हत्या कर दी गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड में रह रहे रूस के कुछ हाई प्रोफाइल लोग भी पुतिन की हिट लिस्ट में शामिल हैं. (व्लादिमीर पुतिन, फोटो सोर्स: रायटर्स)

Advertisement
Alexei navalny and putin
  • 4/7

पुतिन की इस हिट लिस्ट में शामिल 49 साल के व्लादिमीर अशुरकोव रूस में इंवेस्टमेंट बैंकर के तौर पर काम करते थे लेकिन उन्हें पुतिन के धुर-विरोधी एलेक्सी नवालनी के करीबी होने के चलते रूस छोड़ना पड़ा था. व्लादिमीर ने साल 2015 में इंग्लैंड में शरण ले ली थी. व्लादिमीर ने द मिरर के साथ बातचीत में कहा था कि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि रूस की सिक्योरिटी सर्विस दुनिया में कहीं भी मर्डर को अंजाम दे सकती है. (फोटो सोर्स: रायटर्स और Getty Images)

vladimir ashurkov
  • 5/7

उन्होंने आगे कहा था कि यूके में ही कम से कम 10 ऐसी मौतें हुई हैं जो रहस्यमयी हैं और जिन्हें लेकर अब भी काफी शक पैदा होता है. हालांकि ये भी सच है कि मैं मॉस्को की तुलना में लंदन की सड़कों पर ज्यादा सुरक्षित महसूस करता हूं लेकिन मैं शत प्रतिशत आश्वस्त नहीं हो सकता हूं और मैं बस उम्मीद ही कर सकता हूं कि हमले की स्थिति में यूके का प्रशासन मेरी मदद करेगा. (व्लादिमीर अशुरकोव, फोटो क्रेडिट: Gettty Images) 

Christopher steel
  • 6/7

वही 57 साल के मिखाएल साइबेरिया के बिजनेसमैन हैं. उनका तेल का अरबों का व्यापार है. मिखाएल रूस के भ्रष्टाचारी अधिकारियों को एक्सपोज करना चाहते थे क्योंकि उनका बिजनेस इसके चलते काफी खराब हो रहा था. साल 2003 में उन पर फ्रॉड के आरोप लगने शुरू हुए थे और उन्हें जेल में 8 साल बिताने पड़े थे. साल 2014 में रिहाई के बाद से वे लंदन में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर पुतिन ने मुझे मारने की ठान ली है तो कोई बॉडीगार्ड मुझे बचा नहीं पाएगा. मैं उसका पुराना विरोधी हूं. (क्रिस्टोफर स्टील, फोटो क्रेडिट: AFP)

Putin and ashurkov
  • 7/7

इसके अलावा 62 साल के बोरिस कारपिकोव भी एक पूर्व जासूस हैं जो साल 1998 में ब्रिटेन में शिफ्ट हो गए थे. बोरिस को न्यूजीलैंड जाते वक्त दो बार जहर देने की कोशिश हो चुकी है. बोरिस का कहना है कि ये जरूरी है कि हम जैसे लोग पब्लिकली अपने आपको सामने लाएं क्योंकि अगर हममें से किसी की रहस्यमयी तरीके से मौत होती है तो पुतिन के लिए मुश्किलें बढ़ेंगी. (पुतिन और अशुरकोव, फोटो क्रेडिट: Getty images)

Advertisement
Advertisement