scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

रंजीत बच्चन ने CAA विरोधियों को दी थी PAK जाने की सलाह

रंजीत बच्चन ने CAA विरोधियों को दी थी PAK जाने की सलाह, मर्डर से सनसनी
  • 1/8
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में रविवार सुबह अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रंजीत बच्चन मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हमलावरों की तलाश में जुटी है.
रंजीत बच्चन ने CAA विरोधियों को दी थी PAK जाने की सलाह, मर्डर से सनसनी
  • 2/8
रंजीत बच्चन अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिन्दू महासभा के अध्यक्ष थे. हिंदूवादी नेता बनने से पहले रंजीत बच्चन समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों से जुड़े थे. उन्हें साइकिल चलाने का शौक था और लंबी दूरी तक साइकिल चलाते थे. हाल ही के दिनों में रंजीत बच्चन ने CAA पर भी कई बार बयान दिए हैं. वे CAA का विरोध करने वालों के सख्त खिलाफ थे.
रंजीत बच्चन ने CAA विरोधियों को दी थी PAK जाने की सलाह, मर्डर से सनसनी
  • 3/8
इतना ही नहीं रंजीत बच्चन ने CAA का विरोध कर रहे लोगों पर बयान भी दिया था. उन्होंने कहा था कि विरोध कर रहे लोग ये जान लें कि 1947 में देश का बंटवारा इसलिए हुआ था कि जो हिन्दू हैं वे भारत में रहेंगें, जो मुस्लिम हैं वे पाकिस्तान में रहेंगे, विरोध करने वाले ये जान लें कि जैसे लोगों के हमारे देश में कोई जगह नहीं है.
Advertisement
रंजीत बच्चन ने CAA विरोधियों को दी थी PAK जाने की सलाह, मर्डर से सनसनी
  • 4/8
रंजीत बच्चन की ह्त्या पर एक अन्य हिंदूवादी संगठन अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार आशीष ने कहा, 'हिंदू नेताओं को टारगेट करने की कोशिश है, पहले कमलेश तिवारी को मारा गया जो कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और यह हमारे दूसरे प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं जिन्हें मारा गया है.'
रंजीत बच्चन ने CAA विरोधियों को दी थी PAK जाने की सलाह, मर्डर से सनसनी
  • 5/8
राजीव कुमार आशीष का कहना है कि रंजीत बच्चन हमारे प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं, लेकिन इन्होंने अलग संगठन विश्व हिंदू महासभा बना रखी थी. हर कोई अपने तरीके से समाज में काम करता है और यही वजह है कि उन्होंने एक अलग संगठन भी बनाया था.
रंजीत बच्चन ने CAA विरोधियों को दी थी PAK जाने की सलाह, मर्डर से सनसनी
  • 6/8
बता दें कि रविवार की सुबह हमलावरों ने रंजीत के सिर पर गोलियां मारी. दिनदहाड़े घटी इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है. इस हमले में रंजीत के भाई को भी गोली लगी है. रंजीत के भाई को हाथ में गोली लगी, जिसके कारण उनका भाई घायल हो गया है. घायल हालात में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रंजीत बच्चन ने CAA विरोधियों को दी थी PAK जाने की सलाह, मर्डर से सनसनी
  • 7/8
रंजीत गोरखपुर के रहने वाले थे और यहां ओसीआर बिल्डिंग के बी-ब्लाक में रहते थे. इससे पहले रंजीत समाजवादी पार्टी के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम किया करते थे. वहीं मौके से हत्या के आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस की 6 टीम और क्राइम ब्रांच हत्यारे को पकड़ने के लिए जुट गई हैं. मामले में डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. जल्दी ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.
रंजीत बच्चन ने CAA विरोधियों को दी थी PAK जाने की सलाह, मर्डर से सनसनी
  • 8/8
वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है, 'लखनऊ में दिनदहाड़े हिंदू महासभा के अध्यक्ष की हत्या से आम जनमानस में दहशत! उत्तर प्रदेश में सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है! निकम्मी सरकार तत्काल इस्तीफा दे.'
Advertisement
Advertisement