आमतौर पर आपने शादियों में विदाई के वक्त मां या पिता के गले लगकर दुल्हन को रोते हुए देखा होगा. लेकिन कोलकाता में शादी के बाद एक विदाई में जो हुआ वो देखकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल विदाई के बाद लड़की खुद फूलों से सजी गाड़ी में ड्राइवर सीट पर बैठी और ड्राइव करते हुए हंसती मुस्कुराती अपने पति के साथ उसके घर यानी की अपने ससुराल पहुंच गई. इस दौरान युवती का पति सामने वाली सीट पर बैठा हुआ था. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
विदाई के बाद कोलकाता के एक दूल्हे को दुल्हन अपने ससुराल लेकर पहुंची. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. रूढ़ीवादी परंपरा को तोड़ने के लिए दुल्हन की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. वायरल वीडियो को शेफ स्नेहा सिंघी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. वीडियो में दुल्हन भी वही हैं. वीडियो क्लिप को साझा करते हुए उसने लिखा, "यह वास्तव में मजेदार था!
जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है उसमें स्नेहा और उसके दूल्हे को कार में बैठते हुए दिखाया गया है. हालांकि, स्नेहा ड्राइवर की सीट पर बैठती है और उसका पति ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठता है. यह सदियों पुरानी भारतीय पारंपरिक भूमिकाओं को दर्शाता है जहां पहले महिलाओं को तरजीह दी जाती है.
स्नेहा गाड़ी स्टार्ट करती हैं और सबको देख कर मुस्कुराती हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में ओ वुमनिया गाने बज रहा है. वीडियो में, दूल्हा और दुल्हन दोनों अपने पारंपरिक शादी के परिधान में नजर आ रहे हैं.
स्नेहा ने अपने वायरल वीडियो को "निडर, मजबूत और प्रेरक महिलाओं" को समर्पित किया है. दोनों ने पिछले साल शादी की थी और शादी की तस्वीर भी साझा की है. वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से, इंस्टाग्राम पर इसे 3.3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. पोस्ट को भी 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
यहां देखिए वीडियो