कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है और भारत में भी लगातार संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की पोल खुल गई. दरअसल, झांसी में एक कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो झांसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की अव्यवस्था और बदहाली को दिखा रहा. बाद में उस मरीज की भी सही इलाज नहीं मिलने से मौत हो गई.