किसी भी व्यक्ति के लिए अपने किसी प्रिय को खो देना सबसे ज्यादा दुखद होता है. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका में जहां एक महिला टीचर अपने पति की मौत के बाद सदमे में थी लेकिन एक छात्र के एक पत्र ने उनका दिल जीत लिया और वो सामान्य हो गईं.
दरअसल अमेरिका के मैसाचुसेट्स की एक शिक्षिका अपने पति को खोने के बाद बेहद दुखी थीं और एकांत में रहने लगी थी. इसके बाद उसी शिक्षिका के एक छात्र ने उन्हें एक भावनात्मक चिट्ठी भेजी जिसमें लिखा था, "प्रिय श्रीमती मिलनर, मुझे आपके साथ हुए हादसे का बहुत खेद है. भले ही आप मिस्टर मिलनर को नहीं देख सकती हैं, फिर भी आपको पता होना चाहिए कि आप दोनों के दिलों को जोड़ने वाली एक डोर हमेशा रहेगी." उम्मीद है कि आपको जल्द ही बेहतर महसूस होगा."
चिट्ठी में उस छात्र ने दो तस्वीरें भी बनाई थी जिसमें दिख रहा था कि शिक्षिका मिलनर आसमान की तरफ देख रही थी. स्वर्ग से उसके पति के दिल से एक डोर धरती पर मौजूद उनकी पत्नी के दिल से जुड़ी हुई थी. यह देखकर मिलनर बेहद भावुक हो गईं. मेलिसा मिलनर ने पत्र की एक तस्वीर को सोशल मीडिया ट्विटर पर साझा किया और कैप्शन में लिखा, "अपने पति की आकस्मिक मौत से मेरा दिल दुखी था लेकिन मेरे छात्र द्वारा भेजी गई चिट्ठी ने मुझे बेहतर महसूस कराया और मेरी तकलीफ थोड़ी कम हो गई.
मेलिसा मिलनर की पोस्ट को अब तक चार लाख से अधिक लाइक मिले हैं जबकि उनके ट्वीट को अब तक 40,000 बार रीट्वीट किया गया है. अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.