scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

रेस की लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी महिला, शख्स ने की अश्लील हरकत

रेस की लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी महिला, शख्स ने की अश्लील हरकत
  • 1/6
एक तरफ भारत में जहां कामकाजी महिलाएं भी सार्वजनिक स्थानों पर छेड़छाड़ और यौन शोषण से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ अमेरिका भी इससे अछूता नहीं है. इसकी बानगी तब देखने को मिली जब अमेरिका में एक चैरिटी दौड़ की लाइव कवरेज कर रही महिला रिपोर्टर को गलत तरीके से छूकर एक धावक आगे निकल गया.
रेस की लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी महिला, शख्स ने की अश्लील हरकत
  • 2/6
न्यूज चैनल के लिए लाइव कर रही महिला रिपोर्टर इस तरह एक शख्स के अपने निजी अंग को छूने से कुछ देर के लिए असहज हो गई लेकिन फिर भी उसने अपना काम जारी रखा. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जहां एक तरफ महिला रिपोर्टर की तारीफ कर रहे हैं वहीं शख्स की खूब आलोचना हो रही है.
रेस की लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी महिला, शख्स ने की अश्लील हरकत
  • 3/6
दरअसल, एलेक्स बोजर्जियन नाम की महिला रिपोर्टर एक स्थानीय टीवी चैनल के लिए जॉर्जिया के सवाना में एक चैरिटी दौड़ की लाइव कवरेज कर रही थी. इसी बीच एक शख्स पीछे से दौड़ता हुआ आया और महिला रिपोर्टर को पीछे से हाथ मारता हुआ आगे निकल गया. महिला रिपोर्टर ने रिपोर्टिंग खत्म करने के बाद खुद इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर अपनी पीड़ा बताई.
Advertisement
रेस की लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी महिला, शख्स ने की अश्लील हरकत
  • 4/6
उस शख्स की इस गलत हरकत की निंदा करते हुए रिपोर्टर बोजर्जियन ने ट्विटर पर लिखा, आज सुबह लाइव टीवी कवरेज के दौरान मुझे पीछे से मारने वाले व्यक्ति के लिए कहना चाहती हूं कि आपने मेरे साथ आपत्तिजनक हरकत की और मुझे शर्मिंदा किया. क्या किसी भी महिला को कभी भी या कहीं भी इस तरह हाथ लगाना चाहिए ?
रेस की लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी महिला, शख्स ने की अश्लील हरकत
  • 5/6
उनके इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने उन्हें जवाब देते हए लिखा कि यह घृणित है. हमें इसके खिलाफ ताकत और एकजुटता दिखानी चाहिए. आइए इस घिनौने व्यंग्य को समझें और अपने जीवन में महिलाओं को ऐसे लोगों से सावधान करें.
रेस की लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी महिला, शख्स ने की अश्लील हरकत
  • 6/6
वहीं इस घटना को लेकर 'रेस के आयोजक सवाना स्पोर्ट्स काउंसिल के निदेशक रॉबर्ट वेल्स ने इसकी निंदा की और धावक की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया.

Advertisement
Advertisement