चीन ने 8 और 9 दिसंबर की मध्य रात्रि करीब 2.53 बजे एक ही रॉकेट से 5 उपग्रह छोड़े. अंतरिक्ष विज्ञान के मामले में उसे ये सफलता पहली बार मिली है. जबकि, भारत इस मामले में उससे बहुत ज्यादा आगे है. चीन के ये पांचों उपग्रह रिमोट सेंसिंग में काम आने वाले हैं.
भारत से बहुत पीछे है चीन...देखिए आखिरी स्लाइड में