scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

व्हेल के मुंह से ‘मौत को मात’ देकर जिंदा बाहर आया शख्स, सुनाई 30 सेकंड के खौफनाक मंजर की कहानी

lobster diver
  • 1/9

कहते हैं जिनकी मदद भगवान करता है, वो मौत को भी चकमा बड़ी ही आसानी से दे देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिकी शख्स के साथ. व्हेल मछली के मुंह में 30 सेकंड तक रहने के बाद वह जिंदा बच निकला. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक उसको कुछ चोटें आई हैं, जिसके लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (फोटो/Michael Packard_fb) (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

lobster diver
  • 2/9

अमेरिका के मैसाच्युसेट्स में जो घटना हुई, वो किसी चमत्कार से कम नहीं. 56 वर्षीय माइकल पैकर्ड ने मौत को चकमा दिया. माइकल लॉबस्टर डाइवर हैं और यह काम पिछले 40 वर्षों से कर रहे हैं. वे समंदर से अलग-अलग तरह के जीवों को पकड़कर बाजार में बेचते हैं. (फोटो/Michael Packard_fb)
 

lobster diver
  • 3/9

वे रोज की तरह शुक्रवार सुबह समंदर के हेरिंग कोव बीच पर थे. उन्होंने बताया कि वे समंदर में गोता मारते हुए 35 फीट गहराई में चले गए. इस दौरान उन्हें व्हेल ने निगल लिया. माइकल ने बताया कि एकदम से मुझे तेज धक्का लगा और फिर अंधकार छा गया. लग रहा था कि मैं हिल डुल पा रहा हूं, लेनिक समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है. (फोटो/Michael Packard_fb)

Advertisement
lobster diver
  • 4/9

उन्होंने बताया कि 'पहले मुझे लगा कि किसी शार्क ने हमला किया है. आज तो मैं मर ही जाऊंगा. मैं उसके अंदर था. सबकुछ काला हो चुका था. ऐसा लग रहा था कि यहां से बाहर नहीं निकल सकता हूं.' (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

lobster diver
  • 5/9

माइकल ने कहा कि 'जल्द ही एहसास हुआ कि ये शार्क नहीं है, क्योंकि मेरे को कोई दांत नहीं लगा था, ना ही कोई जख्म हुआ. सबकुछ ब्लैक हो चुका था. मुझे पता था कि मैं यहां से बाहर नहीं निकल सकता हूं. इसलिए अपनी पत्नी के साथ 14 और 12 साल के बेटे के बारे में सोचने लगा. इसके बाद व्हेल के मुंह से बाहर निकलने की कोशिश शुरू कर दी. (फोटो/Michael Packard_fb)
 

lobster diver
  • 6/9

माइकल ने कहा कि 'व्हेल अपना सिर हिलाने लगी. एकदम से मुझे रोशनी दिखाई दी और अगले ही पल मैं समंदर में था. उसने मुझे बाहर फेंक दिया. करीब 30 सेकंड तक व्हेल के मुंह में रहा. मुझे यकीन नहीं हो पा रहा था कि कैसे बाहर निकल आया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

lobster diver
  • 7/9

माइकल के मित्र जोशिय्याह मेयो ने उसे समुंदर से बाहर निकाला, जो उसकी नाव पर सवार थे. मेयो ने बताया कि अचानक ही नाव के सामने पानी का बड़ा गुब्बारा फूटा, जिसके साथ माइकल पैकार्ड भी बाहर निकल आए. माइकल को पानी से बाहर निकालने के बाद तट पर लाए, जहां मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

lobster diver
  • 8/9

प्रोविंसटाउन फायर डिपार्टमेंट ने बाद में मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गोताखोर के पैर में चोट आई है. माइकल ने कहा कि पहले तो उन्हें लगा कि इस घटना में उनके पैर टूट गए हैं, लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें कुछ चोट आईं हैं, जो जल्द ही सही हो जाएंगी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

lobster diver  
  • 9/9

माइकल ने अपनी इस कहानी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए प्रोविंसटाउन बचाव दल को उसकी 'देखभाल और मदद' के लिए धन्यवाद दिया है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement
Advertisement