यूक्रेन का एक कपल कुछ समय पहले काफी चर्चा में आया था जब एक एक्सपेरिमेंट के तहत एलेक्जेंडर और विक्टोरिया नाम का ये कपल एक दूसरे के साथ हथकड़ियों से बंध चुका था. हालांकि वैलेंटाइन्स डे के दिन किए गए इस प्रयोग के अब साइड इफेक्ट्स सामने आ रहे हैं और इसके चलते इस कपल को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं.
24 घंटे हथकड़ियों से बंधे रहने के चलते अब 28 साल की विक्टोरिया के हाथ में फोड़े-अल्सर हो चुके हैं. इस परेशानी के बाद उन्हें डॉक्टर्स के पास ले जाया गया है. विक्टोरिया के हाथों में लगाातर मेटल का संपर्क होने के चलते उन्हें ये समस्या आई है. एलेक्जेंडर का इस मामले में कहना है कि विक्टोरिया की स्किन पर लगातार मलहम लगाने के बावजूद भी ये अल्सर ठीक नहीं हुए हैं.
गौरतलब है कि इस प्रयोग के चलते ये कपल हर समय एक साथ ही रहता है. ये लोग साथ कपड़े धोते हैं, खाना बनाते हैं और साथ ही अपनी जॉब भी घर से ही करते हैं. हालांकि पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने में इस कपल को परेशानी आ चुकी है. हालांकि इस कपल ने अपनी सेक्स लाइफ को लेकर कोई कमेंट नहीं किया है.
एलेक्जेंडर ने ये भी बताया कि आखिर उनके दिमाग में ये आइडिया कैसे आया था? उन्होंने कहा कि 'विक्टोरिया अक्सर छोटी-छोटी बातों पर घर से चली जाती थी. तब एक दिन मैंने ऐसे मजाक में ही कह दिया था कि तुम्हें मैं बांध दूंगा और कभी नहीं जाने दूंगा.' इस बातचीत के बाद से ही दोनों ने तीन महीनों तक चेन से बंधने का फैसला किया था.
इससे पहले एलेक्जेंडर ने बताया था कि अगर वे इन तीन महीनों के दौरान अलग होने का फैसला करते हैं तो उन्हें इमरजेंसी सर्विस के विशेषज्ञों की जरूरत पड़ेगी ताकि वे उनकी हथकड़ियों को उनके हाथों से अलग कर सकें. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि ये कपल अब भी अपने प्रयोग को पूरा करने जा रहा है या नहीं. (सभी फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)