scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

US के पूर्व खुफिया अधिकारी का खुलासा, रडार को चकमा देकर उड़ गया UFO

UFO broke sound barrier without sonic boom
  • 1/8

अमेरिका के नेशनल इंटेलिजेंस के पूर्व निदेशक ने खुलासा किया है कि अमेरिकी वायुसेना और नौसेना ने कई बार एलियन के शिप्स को देखा है. एक बार तो एलिय़न शिप ने ध्वनि की गति से ज्यादा स्पीड कर ली थी, वह भी बिना सोनिक बूम के. जिसे देखकर वायुसेना के पायलट घबरा गए थे. अमेरिकी नौसेना ऐसे कुछ वीडियो जारी भी किए हैं. जिनमें एलियन शिप्स दिखाई दे रहे हैं. (फोटोः US Navy)

UFO broke sound barrier without sonic boom
  • 2/8

अमेरिकी न्यूज चैनल फॉक्स को एक इंटरव्यू देते हुए पूर्व नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर जॉन रैटक्लिफ (John Ratcliffe) ने कहा कि UFO देखने के कई मामले सामने आए हैं. एक बार तो एलियन शिप ने बिना सोनिक बूम पैदा किए ही साउंड बैरियर तोड़ दिया था. रडार में भी पकड़ में नहीं आया. जॉन रैटक्लिफ ने हैरानी जताई कि आखिर वह इतनी तेजी से उड़ कैसे सकता है बिना सोनिक बूम पैदा किए हुए. हमारे पास तो ऐसी टेक्नोलॉजी है ही नहीं. (फोटोः US Navy)

UFO broke sound barrier without sonic boom
  • 3/8

जॉन रैटक्लिफ ने बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय यानी पेंटागन कुछ दस्तावेजों को सार्वजनिक करने वाला है. इनमें एलियन शिप्स की जानकारी भी है. ये दस्तावेज 1 जून तक सार्वजनिक किए जाएंगे. ऐसा पहली बार नहीं है कि जब अमेरिका कि मिलिट्री ने हैरान करने वाले और विचित्र घटनाओं के दस्तावेज, फोटो और वीडियो जारी करती रहती है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
UFO broke sound barrier without sonic boom
  • 4/8

जॉन रैटक्लिफ ने बताया कि अमेरिकी नौसेना ने 20 अप्रैल 2020 में तीन वीडियो जारी किए थे. जिसमें एक UFO तेजी से उड़ते हुए दिख रहा है. और अचानक वह साउंड की गति से तेज उड़ने लगता है वह भी बिना सोनिक बूम पैदा किए. मिलिट्री की भाषा में UFO को UAP (Unidentified Aerial Phenomena) कहते हैं. (फोटोः गेटी)

UFO broke sound barrier without sonic boom
  • 5/8

जॉन ने बताया कि सीनेट में रखे गए एक इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक पेंटागन अब भी UFO या UAP की खोज में लगा है. लेकिन मिलिट्री को चिंता इस बात की है कहीं ये UFO या एलियन शिप न होकर कोई सीक्रेट एयरक्राफ्ट या हथियार न हो. जिसे किसी अन्य देश ने निगरानी के लिए भेजा हो. या फिर ऐसा हो सकता है कि कोई एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल (ET) न हो. (फोटोः गेटी)

UFO broke sound barrier without sonic boom
  • 6/8

रैटक्लिफ ने बताया कि पेंटागन की रिपोर्ट में इस UFO के बारे में भी जिक्र है. ऐसे अनजाने दृश्यों को लेकर अमेरिकी सरकार, उनकी सेना और उनका रक्षा मंत्रालय हमेशा से काफी सक्रिय रहे हैं. अमेरिकी पायलटों को अक्सर एलियन शिप देखने को मिल जाते हैं. जिनकी रिपोर्ट वो पहले अपने सीनियर को करते हैं. फिर उनके वीडियो फोटो पेंटागन में जमा कर दिए जाते हैं. (फोटोः गेटी)

UFO broke sound barrier without sonic boom
  • 7/8

जॉन ने कहा कि कई बार तो ऐसी घटनाओं के बारे में किसी को क्या बताया जाए यही समझ में नहीं आता. लेकिन ऐसे रिपोर्ट्स और खुफिया जानकारियों को सार्वजनिक करने के लिए इंटेलिजेंस ऑथोराइजेशन एक्ट के तहत अनुमति लेनी पड़ती है. (फोटोः गेटी)

UFO broke sound barrier without sonic boom
  • 8/8

पूरी दुनिया में अभी तक ऐसी कोई टेक्नोलॉजी विकसित नहीं हुई है जो बिना सोनिक बूम के साउंड बैरियर तोड़ दे. अमेरिका के नासा में X-59 सुपरसोनिक टेक्नोलॉजी एयरक्राफ्ट है, जो अभी बनाया जा रहा है, उससे उम्मीद है कि ये सोनिक बूम किए बिना ध्वनि की गति से तेज उड़ सकेगा. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement