हालांकि, इंडोनेशिया की सरकार के सेंट्रल सुलावेसी नेचुरल रिसोर्सेस कंजरवेशन एजेंसी के प्रमुख हरमुनी हसमर ने कहा कि अभी इनाम के प्रकार या राशि का खुलासा नहीं किया जा रहा है. लेकिन 13 फीट लंबे इस मगरमच्छ के गले से टायर निकालने वाले के लिए हमने कुछ नियम बनाए हैं. (फोटोः गेटी)