बीजेपी ताराराणी गठबंधन के कॉर्पोरेटर कमलाकर भोपले ने जहां सत्ताधारी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस के कॉर्पोरेटर के बैठने की जगह थी, उस जगह पर जाकर कांग्रेस के सभागृह नेता शारंगधर देशमुख के साथ बात करते-करते चुंबन लिया. इस सभागृह में महिला कॉर्पोरेटर के सामने यह हरकतें की गईं.