scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना के खतरे में ब्लड ग्रुप का भी रोल, खास ग्रुप पर ज्यादा असर

कोरोना के खतरे में ब्लड ग्रुप का भी रोल, खास ग्रुप पर ज्यादा असर
  • 1/5
ब्लड ग्रुप A वाले लोगों को कोरोना वायरस का गंभीर संक्रमण हो सकता है. सबसे पहले चीन के मेडिकल साइंटिस्ट ने ये जानकारी दी थी कि कोरोना के गंभीर मरीजों में A ब्लड ग्रुप वाले लोगों का अनुपात अधिक पाया गया. अब जर्मनी के रिसर्चर्स ने भी इस पर मुहर लगा दी है.
कोरोना के खतरे में ब्लड ग्रुप का भी रोल, खास ग्रुप पर ज्यादा असर
  • 2/5
जर्मनी की यूनिवर्सिटी ऑफ कील के रिसर्चर्स ने कहा है कि खास तरह की जीन इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. रिसर्च के दौरान पता चला कि ग्रुप ए ब्लड वाले लोगों के गंभीर बीमार पड़ने का खतरा 50 फीसदी अधिक है और वे इतने बीमार पड़ सकते हैं कि उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट और वेंटिलेटर की जरूरत हो सकती है.
कोरोना के खतरे में ब्लड ग्रुप का भी रोल, खास ग्रुप पर ज्यादा असर
  • 3/5
डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, संभव है कि इसी वजह से कई स्वस्थ और फिट युवा कोरोना वायरस की वजह से गंभीर बीमार पड़ रहे हों. अमेरिका, स्पेन सहित कई देशों में स्वस्थ और फिट युवाओं कोरोना से मौत हो चुकी है.
Advertisement
कोरोना के खतरे में ब्लड ग्रुप का भी रोल, खास ग्रुप पर ज्यादा असर
  • 4/5
यूनिवर्सिटी ऑफ कील के रिसर्चर्स ने टाइप ए ब्लड वाले लोगों को होने वाले खतरे का पता लगाने के लिए इटली और स्पेन के 1610 मरीजों के डेटा की स्टडी की. स्टडी के दौरान मरीजों के जीनोम की सीक्वेंसिंग की गई. इसके बाद इनमें खास पैटर्न तलाशने की कोशिश की गई. इसकी तुलना अन्य 2205 लोगों के डेटा से की गई जो कोरोना से गंभीर बीमार नहीं हुए थे.
कोरोना के खतरे में ब्लड ग्रुप का भी रोल, खास ग्रुप पर ज्यादा असर
  • 5/5
इस दौरान गौर करने लायक दो जीन एरिया मिले. एक जीन एरिया ऐसा था जो लोगों के ब्लड टाइप पर निर्भर करता है. वहीं, एक तरफ A ब्लड ग्रुप वाले लोगों को कोरोना से अधिक खतरा बताया जा रहा है, O ग्रुप के ब्लड वाले लोगों को तुलनात्मक रूप से कोरोना से गंभीर बीमार पड़ने का खतरा कम समझा जा रहा है.
Advertisement
Advertisement