तूपारे से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने ललित व्यास को भी गिरफ्तार कर लिया.
ललित गुजरात से हैं. व्यास ने ही तूपारे को यह प्राकृतिक सह-उत्पाद
सौंपा था. सिंह ने कहा, यह सेंट बहुत ही अच्छा होता है और कुछ कंपनियां
इसका इस्तेमाल परफ्यूम बनाने में करती हैं. बरामद पदार्थ की शुरुआती जांच करने वाले एक्सपर्ट्स का
कहना है कि यह एम्बरग्रिस ही लग रहा है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)