रियलिटी टीवी स्टार को ऑनलाइन शॉपिंग करना महंगा पड़ गया. उसने अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए नया iPhone मंगाया था, लेकिन उसके साथ बड़ा धोखा हुआ. नए फोन का बॉक्स तो उसके घर पहुंचा, लेकिन बॉक्स को जब उसने खोलकर देखा, तो हैरान रह गई. (फोटो/Modina-Shokeye_official)
इंग्लैंड में ब्रेनट्री एसेक्स की रहने वाली 25 वर्षीय मोडिना शौकी रियलिटी टीवी स्टार हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग कर आई-फोन मंगाया था, जिसकी खरीदारी के तीन दिन बाद उन्हें डिलीवरी का नोटिफिकेशन मिल गया. (फोटो/Modina-Shokeye_official)
शौकी ने बताया कि iPhone 11 Pro फोन को खरीदने के लिए उन्होंने एक सप्ताह तक विभिन्न बेवसाइट को खंगाला, जिसके बाद एक शॉपिंग बेवसाइट से करीब 90 हजार रुपये का भुगतान कर इस फोन के लिए ऑर्डर कर दिया. (फोटो/Modina-Shokeye_official)
वेबसाइट द सन की रिपोर्ट के मुताबिक तीन दिन बाद उनके मोबाइल पर नोटिफिकेशन आया, कि फोन को ब्रेनट्री, एसेक्स में उनके घर के पास टेस्को स्टोर में पहुंचा दिया गया है. फोन आने की सूचना मिलने के बाद वे काफी उत्साहित थीं. (फोटो/Modina-Shokeye_official)
उन्होंने स्टोर से पहुंचकर फोन का बड़ा बॉक्स कलेक्ट किया. इस बॉक्स को जब उन्होंने खोलकर देखा, तो हैरान रह गईं. इस बड़े बॉक्स के अंदर A-4 साइज के पेपर की एक खाली शीट थी. (फोटो/Modina-Shokeye_official)
उसने कहा कि "मुझे विश्वास नहीं हो रहा था, मेरा दिल टूट चुका था. पहले कभी ऐसा फ्रॉड मेरे साथ नहीं हुआ था. मैं पूरी तरह से निराश थी. मैं बीमार महसूस कर रहा थी. अपने बॉयफ्रेंड को नया फोन देना चाहती थी, लेकिन मेरा सरप्राइज बिगड़ चुका था." (फोटो/Modina-Shokeye_official)
वहीं लोकल गवर्नमेंट एसोसिएशन के अनुसार पिछले एक वर्ष से इस तरह की धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. घोटालों और धोखाधड़ी के बारे में शिकायतों में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. (फोटो/Modina-Shokeye_official)