scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

समुद्र तट पर मृत मिला था 3 साल का एलन, दोषियों को मिली 125 साल की सजा

समुद्र तट पर मृत मिला था 3 साल का एलन, दोषियों को मिली 125 साल की सजा
  • 1/7
तुर्की की एक अदालत ने 5 साल पहले हुई सीरियाई शरणार्थी एलन कुर्दी की मौत के मामले में तीन लोगों को सजा सुनाई है. मानव तस्करी के आरोप में तीनों आरोपियों को 125 साल की जेल की सजा दी गई है. बताया जा रहा है इन आरोपियों को इसी हफ्ते गिरफ्तार किया गया था. (वायरल हुई तस्वीर)
समुद्र तट पर मृत मिला था 3 साल का एलन, दोषियों को मिली 125 साल की सजा
  • 2/7
साल 2015 के सितंबर में तुर्की के बोडरम समुद्र तट पर एक 3 साल के बच्चे का शव मिला था. एलन कुर्दी नाम के बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. उसकी तस्वीर ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. (वायरल हुई तस्वीर)
समुद्र तट पर मृत मिला था 3 साल का एलन, दोषियों को मिली 125 साल की सजा
  • 3/7
जानकारी के मुताबिक, एलन के माता-पिता अपने बच्चों के साथ सीरिया के गृहयुद्ध से डरे हुए थे. सीरिया के गृहयुद्ध से बचने के लिए एलन के माता पिता दूसरे देश में शरण लेने के लिए निकले थे. लेकिन उन लोगों की नाव समुद्र में डूब गई, जिसमें मां और बेटे की मौत हो गई थी. इस समुद्री हादसे में केवल एलन के पिता अब्दुल्ला की ही जान बच पाई थी. (वायरल हुई तस्वीर)
Advertisement
समुद्र तट पर मृत मिला था 3 साल का एलन, दोषियों को मिली 125 साल की सजा
  • 4/7
जिसके बाद एलन के पिता ने बोडरम के तट पर ही उसके शव का अंतिम संस्कार किया था. एलन के पिता ने बताया कि वे सीरिया के गृहयुद्ध से बचने के लिए यूरोप के रास्ते कनाडा में रह रहे अपने परिवार और संबंधियों के पास शरण लेने के लिए जाने वाले थे. (वायरल हुई तस्वीर)
समुद्र तट पर मृत मिला था 3 साल का एलन, दोषियों को मिली 125 साल की सजा
  • 5/7
बताया जा रहा है कि सजा पाने वाले तीनों आरोपी इस घटना के लिए जिम्मेदार थे. ये लोग मानव तस्करी के मुख्य आयोजक थे. तुर्की बलों ने इन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.   (वायरल हुई तस्वीर)
समुद्र तट पर मृत मिला था 3 साल का एलन, दोषियों को मिली 125 साल की सजा
  • 6/7
उस वक्त इस घटना ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थीं. एलन की तस्वीर ने लोगों को इंसानियत के नाते सोचने पर मजबूर किया था. साथ ही 2015 के (migration crisis) प्रवास संकट के ऊपर भी सवाल खड़े किए थे. इस दौरान जर्मनी ने 10 लाख से ज्यादा लोगों को शरण दी थी. यही नहीं, फरवरी 2019 में, जर्मन चैरिटी सी-आई ने अपने बचाव जहाजों में से एक का नाम 3 वर्षीय सीरियाई लड़के के नाम पर रखा था. (वायरल हुई तस्वीर)
समुद्र तट पर मृत मिला था 3 साल का एलन, दोषियों को मिली 125 साल की सजा
  • 7/7
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलन के पिता अब्दुल्ला इराक के इरबी शहर में रहते थे. उनके मुताबिक, 'एलन की तस्वीर देखकर पूरे यूरोप ने शरणार्थियों की मदद के लिए अपने दरवाजे खोल दिए थे. लेकिन ये सिर्फ कुछ ही समय के तक ही चल पाया. (वायरल हुई तस्वीर)
Advertisement
Advertisement