scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

2 साल में ही टूट गई थी मनीषा की शादी, Facebook पर हुई थी मुलाकात

2 साल में ही टूट गई थी मनीषा की शादी, Facebook पर हुई थी मुलाकात
  • 1/12
बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला का आज जन्मदिन है. मनीषा आज 47 साल की हो गई हैं. उनकी जिंदगी काफी उतार- चढ़ावों से भरी रही है. हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे.
2 साल में ही टूट गई थी मनीषा की शादी, Facebook पर हुई थी मुलाकात
  • 2/12
मनीषा का जन्म एक पॉलिटिकल फैमिली में हुआ था, लेकिन उन्होंने पॉलिटिक्स की जगह फिल्मी जगत को चुना. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मनीषा ने बॉलीवुड में साल 1991 में फिल्म 'सौदागर' से कदम रखा. फिल्म कामयाब रही और वो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल रही.
2 साल में ही टूट गई थी मनीषा की शादी, Facebook पर हुई थी मुलाकात
  • 3/12
मनीषा कोइराला उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कोई गॉडफादर ना होते हुए भी अपनी पहचान बनाई. उनकी गिनती अपने समय की टॉप अभिनेत्रियों में होती थी. उन्होंने 'अ लव स्टोरी', 'अकेले हम अकेले तुम', 'अग्नि साक्षी', 'गुप्त', 'दिल से', 'लज्जा' और 'मन' जैसी फिल्मों में काम किया.
Advertisement
2 साल में ही टूट गई थी मनीषा की शादी, Facebook पर हुई थी मुलाकात
  • 4/12
मनीषा ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई और बहुत सी हिट फिल्में भी दीं. लेकिन फिर अचानक कई परेशानियां आ गईं जिन्होंने मनीषा की जिंदगी को बदल दिया. उन्होंने बताया कि मैंने एक ऐसी फिल्म साइन की जो फ्लॉप साबित हुई और फिर एक के बाद एक ऐसा ही होता रहा. इसके साथ ही मनीषा बुरी आदतों की भी आदी हो चुकी थीं.
2 साल में ही टूट गई थी मनीषा की शादी, Facebook पर हुई थी मुलाकात
  • 5/12
19 जून 2010 को मनीषा ने सम्राट दहल नाम के नेपाली बिजनेसमैन से शादी कर ली. सभी रीति- रिवाजों के साथ यह शादी काठमांडू में हुई. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात सोशल साइट फेसबुक पर हुई थी. दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और साल 2012 में उनका तलाक हो गया.
2 साल में ही टूट गई थी मनीषा की शादी, Facebook पर हुई थी मुलाकात
  • 6/12
एक इंटरव्यू में मनीषा कोइराला ने कहा था कि अपने तलाक के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं. उन्होंने कहा अगर आपका रिश्ता सही नहीं चल रहा तो अलग हो जाना बेहतर होता है.

2 साल में ही टूट गई थी मनीषा की शादी, Facebook पर हुई थी मुलाकात
  • 7/12
साल 2012 में अपने तलाक के बाद मनीषा की सेहत लगातार गिरने लगी. इसके बाद वो अपने भाई के साथ काठमांडू के ही एक अस्पताल गईं. इसके बाद वो भारत आईं और यहां मुंबई के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया. इसके बाद 29 नवंबर 2012 को खबरें आईं कि मनीषा कोइराला को ओवेरी कैंसर है. अपने इलाज के लिए मनीषा अमेरिका चली गईं.
2 साल में ही टूट गई थी मनीषा की शादी, Facebook पर हुई थी मुलाकात
  • 8/12
इसके बाद न्यूयॉर्क के अस्पताल में कई महीनों तक मनीषा का इलाज चला. उनकी कीमो थेरेपी भी हुई. इस दौरान मनीषा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से कनेक्टेड रहीं. मनीषा ने कैंसर को मात दी और ठीक होने के बाद से वो कैंसर अवेयरनेस के लिए भी काम कर रही हैं.
2 साल में ही टूट गई थी मनीषा की शादी, Facebook पर हुई थी मुलाकात
  • 9/12
इलाज के बाद मनीषा बिल्कुल ठीक हो गईं. अब वो बॉलीवुड में कमबैक भी कर चुकी हैं.
Advertisement
2 साल में ही टूट गई थी मनीषा की शादी, Facebook पर हुई थी मुलाकात
  • 10/12
एक इंटरव्यू में मनीषा ने बताया था कि मैं उस समय टूट गई जब मेरी शादी टूटी और फिर मुझे कैंसर के बारे में पता चला. 
2 साल में ही टूट गई थी मनीषा की शादी, Facebook पर हुई थी मुलाकात
  • 11/12
मनीषा ने बताया था कि पहले मेरे बहु सारे दोस्त हुआ करते थे लेकिन अब मेरे मुट्ठी भर दोस्त हैं जिनके साथ मेरा गहरा नाता है.
2 साल में ही टूट गई थी मनीषा की शादी, Facebook पर हुई थी मुलाकात
  • 12/12
बता दें कि मनीषा कोइराला एक बच्ची गोद लेने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. एक वेबसाइट के मुताबिक इस साल के आखिरी तक मनीषा एक बच्ची को गोद ले सकती हैं. (Pictures: Instagram/ManishaKoirala)
Advertisement
Advertisement