scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

3 बेटियों और एक बेटे के पिता हैं राम रहीम, एक बेटी को लिया था गोद

3 बेटियों और एक बेटे के पिता हैं राम रहीम, एक बेटी को लिया था गोद
  • 1/12
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को शुक्रवार को पंचकूला सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है. अब इस मामले में 28 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी. फिलहाल राम रहीम को गिरफ्तार कर लिया गया है और अंबाला जेल में भेजा दिया गया. हम आपको बता रहे हैं राम रहीम के परिवार के बारे में कि उनके परिवार में कौन- कौन है.
3 बेटियों और एक बेटे के पिता हैं राम रहीम, एक बेटी को लिया था गोद
  • 2/12
गुरमीत राम रहीम सिंह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. इनका जन्म 15 अगस्त 1967 को राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के गुरुसर मोदिया में जाट सिख परिवार में हुआ था.
3 बेटियों और एक बेटे के पिता हैं राम रहीम, एक बेटी को लिया था गोद
  • 3/12
हाल ही में उन्होंने अपना 50वां जन्मदिन मनाया है, जिसमें उन्होंने 51 क्विंटल का केक काटा था. क्रिकेटर से लेकर बॉलीवुड स्टार्स और पॉलिटीशियन तक राम रहीम के लाखों समर्थक हैं.
Advertisement
3 बेटियों और एक बेटे के पिता हैं राम रहीम, एक बेटी को लिया था गोद
  • 4/12
राम रहीम ने हरजीत कौर से शादी की थी. राम रहीम के 4 बच्चे हैं अमरप्रीत कौर इंसा, चरणप्रीत कौर इंसा और हनीप्रीत कौर इंसा. जबकि एक बेटा जसमीत सिंह इंसा है.
3 बेटियों और एक बेटे के पिता हैं राम रहीम, एक बेटी को लिया था गोद
  • 5/12
हनीप्रीत राम रहीम की अपनी बेटी नहीं हैं बल्कि उन्होंने उसे (हनीप्रीत को) गोद लिया था. साल 1990 में उन्होंने एक सत्संग के दौरान संन्यास लिया था. (बता दें कि हनीप्रीत सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों पर पापा की परी लिखती हैं.)
3 बेटियों और एक बेटे के पिता हैं राम रहीम, एक बेटी को लिया था गोद
  • 6/12
राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत अभिनेत्री और डायरेक्टर दोनों है. हनीप्रीत अपने पिता यानी राम रहीम की बनाई फिल्मों 'एमएसजी2: द मेसेंजर', 'एमएसजी: द वॉरियर लायन हार्ट', 'हिंद का नापाक को जवाब: एमएसजी लायन 2 हार्ट' और 'जट्टू इंजीनियर' में काम किया है.
3 बेटियों और एक बेटे के पिता हैं राम रहीम, एक बेटी को लिया था गोद
  • 7/12
अपने पिता की ही कुछ फिल्मों को हनीप्रीत ने डायरेक्ट किया है तो कुछ फिल्मों में वो अभिनय भी कर चुकी हैं.
3 बेटियों और एक बेटे के पिता हैं राम रहीम, एक बेटी को लिया था गोद
  • 8/12
राम रहीम की सबसे बड़ी बेटी चरणप्रीत के पति का नाम डॉ. शान-ए-मीत इंसा
3 बेटियों और एक बेटे के पिता हैं राम रहीम, एक बेटी को लिया था गोद
  • 9/12
जबकि दूसरी बेटी अमरप्रीत के पति का नाम रुआह-ए-मीत इंसा है.
Advertisement
3 बेटियों और एक बेटे के पिता हैं राम रहीम, एक बेटी को लिया था गोद
  • 10/12
वहीं राम रहीम के बेटे जसमीत ने पंजाब के कॉंग्रेस नेता हरमिंदर सिंह जस्सी की बेटी से शादी की है. (सफेद शर्ट में राम रहीम के बेटे जसमीत)
3 बेटियों और एक बेटे के पिता हैं राम रहीम, एक बेटी को लिया था गोद
  • 11/12
बता दें कि राम रहीम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं जहां वो अपने बच्चों के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करते हैं. ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 3.74 मिलियन यानी 3 लाख 74 हजार है.
3 बेटियों और एक बेटे के पिता हैं राम रहीम, एक बेटी को लिया था गोद
  • 12/12
वहीं हनीप्रीत के भी कम फॉलोअर्स नहीं हैं. ट्विटर पर हनीप्रीत तो 10 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं वहीं इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 1.5 लाख से ज्यादा है. (Pictures: Facebook and Instagram)
Advertisement
Advertisement