scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दिल्ली के टैटूग्राफर ने आंख में बनवाया टैटू, कहा- हमेशा से ये करवाना चाहता था

दिल्ली के टैटूग्राफर ने आंख में बनवाया टैटू, कहा- हमेशा से ये करवाना चाहता था
  • 1/10
आजकल कई लोगों को टैटू का शौक होता है और वो शरीर के कई हिस्सों में टैटू बनवा कर रखते हैं लेकिन अगर कोई अपनी आंखों में ही टैटू बनवा ले तो? सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है ना? लेकिन ऐसा हो चुका है. दिल्ली के टैटूग्राफर करन ने अपनी आंखों में टैटू बनवा लिया है.
दिल्ली के टैटूग्राफर ने आंख में बनवाया टैटू, कहा- हमेशा से ये करवाना चाहता था
  • 2/10
करन दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी आंखों के सफेद हिस्से पर पर्मानेंट टैटू बनवाते हुए उन्हें ब्लैक करवा लिया है. डीएनए की खबर के मुताबिक इसमें किसी तरह का कोई खतरा नहीं है और यह बस एक तरीका है अलग दिखने और अलग महसूस करने का. हालांकि डॉक्टर्स इस तरह से आंखों में टैटू बनवाने को सेफ नहीं समझते.

दिल्ली के टैटूग्राफर ने आंख में बनवाया टैटू, कहा- हमेशा से ये करवाना चाहता था
  • 3/10
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों करवाया तो उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से यह उनका सपना था. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कुछ पिछले कुछ समय से करवाना चाहता था और यह तय था कि यह मैं उन्हीं से करवाऊंगा जिन्होंने लगभग एक दशक पहले आईबॉल टैटू की खोज की थी.

Advertisement
दिल्ली के टैटूग्राफर ने आंख में बनवाया टैटू, कहा- हमेशा से ये करवाना चाहता था
  • 4/10
बता दें कि करन खुद टैटू आर्टिस्ट हैं. उन्होंने कहा कि एक टैटू आर्टिस्ट होने के नाते मेरे लिए मेरी आंखें बहुत मायने रखती हैं.
दिल्ली के टैटूग्राफर ने आंख में बनवाया टैटू, कहा- हमेशा से ये करवाना चाहता था
  • 5/10
उनका कहना है कि आंखों में टैटू बनाने को लेकर किसी तरह के रिस्क के बारे में कोई स्टडी नहीं हुई है. साथ ही उनका मानना है कि टैटू आर्टिस्ट के तौर पर एक दशक से भी ज्यादा समय से काम करने के एक्सपीरियंस के चलते ही मैंने ये फैसला किया.

दिल्ली के टैटूग्राफर ने आंख में बनवाया टैटू, कहा- हमेशा से ये करवाना चाहता था
  • 6/10
डीएनए के मुताबिक, करन ने बताया कि मैंने लगभग 12 साल पहले टैटू बनाना शुरू किया था और अपनी सेफ और इनोवेटिव तकनीक के कारण मैंने देश से लेकर विदेश तक पहचान बनाई. बता दें कि करन का नाम 'गिनीस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में शामिल हो चुका है.
दिल्ली के टैटूग्राफर ने आंख में बनवाया टैटू, कहा- हमेशा से ये करवाना चाहता था
  • 7/10
करन अभी 28 साल के हैं और उन्होंने 16 साल की उम्र में टैटू बनान शुरू किया था. उनका कहना है कि भारत में टैटू बनाना प्रोफेशनल कामों की लिस्ट में नहीं आता.
दिल्ली के टैटूग्राफर ने आंख में बनवाया टैटू, कहा- हमेशा से ये करवाना चाहता था
  • 8/10
बता दें कि आईबॉल टैटू सूईं के जरिए होता है जिसके बाद आंखों में एक हफ्ते या 10 दिन के लिए सूजन हो सकती है. इसमें सिरिंज के जरिए आंखों के सफेद हिस्से में इंक इंजेक्ट की जाती है.
दिल्ली के टैटूग्राफर ने आंख में बनवाया टैटू, कहा- हमेशा से ये करवाना चाहता था
  • 9/10
बता दें कि हाल ही में कनाडा की एक मॉडल कैट गैलिंगर का मामला सामने आया था जिन्होंने अपनी आंख के सफेद हिस्से को पर्पल रंग करवाने के लिए आंखों में टैटू बनवाया था, लेकिन आर्टिस्ट ने ये टैटू बनाने में गलती कर दी जिसके चलते उनकी आंखों की रोशनी आंशिक रूप से चली गई.
Advertisement
दिल्ली के टैटूग्राफर ने आंख में बनवाया टैटू, कहा- हमेशा से ये करवाना चाहता था
  • 10/10
कैट की आंखों में इतनी परेशानी होने लगी कि टैटू बनाने में इस्तेमाल की गई पर्पल इंक आंख से बाहर आने लगी और उनकी आंख सूज भी गई.
Advertisement
Advertisement