scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ये देशभक्त 19 सालों से लगातार अपने मकान पर फहरा रहे त‍िरंगा

ये देशभक्त 19 सालों से लगातार अपने मकान पर फहरा रहे त‍िरंगा
  • 1/5
भारत में 26 जनवरी को 70वां गणतंत्र द‍िवस मनाया जाने वाला है. इसी अवसर पर हम आपको म‍िलाने जा रहे हैं एक ऐसे शख्स को जो एक, दो नहीं... पूरे 19 सालों से साल के 365 द‍िन त‍िरंगा फहरा रहा है. उन्हें अपने घर पर त‍िरंगा फहनाने का अध‍िकार भी सुप्रीम कोर्ट से मिला.

ये देशभक्त 19 सालों से लगातार अपने मकान पर फहरा रहे त‍िरंगा
  • 2/5
गुजरात के पाटण में रहने वाले अहमद चाचा ने सुप्रीम कोर्ट में एक याच‍िका दायर की थी ज‍िसमें कहा गया था क‍ि देश की सीमा पर लड़ने वालों के ल‍िए ही त‍िरंगा जरूरी नहीं बल्क‍ि हम अपने घर पर भी त‍िरंगा झंडा फहरा सकते हैं. अहमद चाचा की याच‍िका पर सुप्रीम कोर्ट ने तिरंगा फहराने का अध‍िकार दिया और तब से लेकर आज तक उनके मकान पर तिरंगा फहराया जाता है. जो भी उस रास्ते से गुजरता है, उसकी एक नजर तिरंगे पर जरूर पड़ती है. 
ये देशभक्त 19 सालों से लगातार अपने मकान पर फहरा रहे त‍िरंगा
  • 3/5
दरअसल, गुजरात के पाटण में सिद्धपुर के पास एक नान्दोलिया फार्म  है जहां के अहमद चाचा पूरे गुजरात में चर्चित हैं. उनके मकान पर 365  दिनों तक त‍िरंगा लहराता हुआ दिखाई देता है.
Advertisement
ये देशभक्त 19 सालों से लगातार अपने मकान पर फहरा रहे त‍िरंगा
  • 4/5
अहमद भाई अली जी नान्दोलिया की उम्र 86 साल है. सन् 1934 में सिद्धपुर के पास नेदरा गांव में जन्मे अहमद भाई सन्  1954 से  लेकर 1956 तक भारत की फौज में रहे. उसके बाद वह नौकरी छोड़ कर यहां आ गए.
ये देशभक्त 19 सालों से लगातार अपने मकान पर फहरा रहे त‍िरंगा
  • 5/5

फौज की नौकरी छोड़ने के बाद भी उनके मन से देशप्रेम कम नहीं हुआ और त‍िरंगे झंडे को अपने घर पर फहराने के ल‍िए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए. वहां से इन्हें अपने घर पर झंडा फहराने का अध‍िकार म‍िला. सन 2001 से अभी तक लगातार 19 सालों से बिना सलामी के कभी ध्वज उतरा नहीं हैं. सुबह साढ़े 8 बजे से शाम ढलने से पूर्व ध्वज को सलामी के साथ उतारा जाता है.
Advertisement
Advertisement