गुजरात के पाटण में रहने वाले अहमद चाचा ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया था कि देश की सीमा पर लड़ने वालों के लिए ही तिरंगा जरूरी नहीं बल्कि हम अपने घर पर भी तिरंगा झंडा फहरा सकते हैं. अहमद चाचा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तिरंगा फहराने का अधिकार दिया और तब से लेकर आज तक उनके मकान पर तिरंगा फहराया जाता है. जो भी उस रास्ते से गुजरता है, उसकी एक नजर तिरंगे पर जरूर पड़ती है.