200 एडल्ट फिल्मों में काम करने वाली पॉर्न स्टार यूरी लव संदेहास्पद स्थिति में अपने ही घर में मृत पाई गई थी. उसके पास से कई दवाइयां मिली थी और कयास लगाया गया था कि उन्होंने खुद की अपनी जान ले ली. अब यह सामने आया है कि अमेरिका एडल्ट स्टार ने जुलाई में एक ट्वीट कर अपनी डेथ के बारे में लिखा था. आइए जानते हैं पूरा मामला...
दिसंबर महीने में अमेरिका की यूरी लव दूसरी पॉर्न स्टार हैं जिनकी मौत हो गई है. इससे पहले पॉर्न स्टार अगस्त एमीज ने भी आत्महत्या कर ली थी. रिपोर्ट के मुताबिक, एमीज ने ऑनलाइन एब्यूज की वजह से खुद की जान ले ली.
वहीं, यूरी लव की बॉडी लॉस एंजिलिस में उनके अपार्टमेंट से मिली. 31 साल की यूरी पेंटहाउस मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराकर चर्चा में आई थी.
जुलाई में यूरी ने ट्विटर पर लिखा था- मैं उम्मीद करती हूं कि मेरी मौत देरी से होगी, तब मैं प्यार में रहूंगी और थोड़ी शराब के नशे में भी.
यूरी की मौत पर कई पॉर्न स्टार ने शोक जताया था. एक्ट्रेस लॉरेन ने कहा था- मैं उम्मीद कर रही थी कि ये सच नहीं होगा.
वहीं पॉर्न स्टार कैटेलिना क्रूज ने लिखा था- तुम एक अच्छी लड़की थी. आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले पॉर्न स्टार अगस्त एमीज ने एक पार्क में खुद की जान ले ली थी. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखने के बाद उन्हें निशाना बनाया जा रहा था. इसके ठीक बाद यूरी लव की मौत हुई है.