आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड में हुए भीषण हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. दरअसल एक भारी-भरकम क्रेन के अचानक गिर जाने की वजह से कई लोग उसके नीचे दब गए जिससे उनकी मौत हो गई.
स्थानीय प्रशासन ने राहत बचाव अभियान शुरू कर दिया है और कुछ लोगों को बचाया भी गया है.
जानकारी के मुताबिक इस हादसे की वजह से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
यह हादसा हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड कंपनी में हुआ है. क्रेन गिरने का जो वीडियो सामने आया है वो शिपयार्ड के दूसरे हिस्से से बनाया गया है जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि क्रेन गिरने के बाद वहां भारी अफरा-तफरी मच गई.
इस घटना को लेकर वहां के डीसीपी सुरेश बाबू ने कहा कि, हिंदुस्तान शिपयार्ड कंपनी में क्रेन गिर जाने की वजह से यह हादसा हुआ है और अभी जानमाल के नुकसान का सटीक अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.