scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

तालाब में अचानक मर गईं हजारों मछलियां, बोरे भरकर लूट ले गए लोग

तालाब में अचानक मर गईं हजारों मछलियां, बोरे भरकर लूट ले गए लोग
  • 1/7
झारखंड के धनबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक तालाब में अचानक से कई क्विंटल मछलियां मरकर सतह पर आ गईं. जिसके बाद लोगों में मछलियां लूटने की होड़ मच गई. सैकड़ों की संख्या में लोग तालाब में कूद पड़े. आपको जानकर हैरानी होगी की लगभग 17 क्विंटल मछली की लूट हुई है. मामला बढ़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों पर लाठियां भी भांजी.
तालाब में अचानक मर गईं हजारों मछलियां, बोरे भरकर लूट ले गए लोग
  • 2/7
ये मामला धनबाद रेलवे स्टेशन के करीब रेलवे के पंपू तालाब का है जहां गुरुवार सुबह 8 बजे से ही लगभग 4 क्विंटल मछलियां मरकर तालाब की सतह पर आ गईं. देखते ही देखते पूरा तालाब अचानक मछलियों से पट गया. पानी के भीतर रहने वाली मछलियां तालाब की ऊपरी सतह पर नजर आ रही थीं.
तालाब में अचानक मर गईं हजारों मछलियां, बोरे भरकर लूट ले गए लोग
  • 3/7
स्थानीय लोगों की पारखी नजर ने सारा माजरा भांप लिया, फिर क्या था स्थानीय युवा तालाब में कूद पड़े और जिससे जितना बन पड़ा उसने उतनी मछलियों को समेटा और अपने घर को चलता बना. पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छापा मारा.
Advertisement
तालाब में अचानक मर गईं हजारों मछलियां, बोरे भरकर लूट ले गए लोग
  • 4/7
स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब काफी गहरा था छोटे बच्चे भी तालाब में कूद रहे थे. बच्चों की सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया. जिसके बाद कहीं जाकर लोगों ने तालाब में जाना कम किया.
तालाब में अचानक मर गईं हजारों मछलियां, बोरे भरकर लूट ले गए लोग
  • 5/7
'अम्फान' ने पम्पू तालाब के मछली पालकों की कमर ही तोड़ दी. मंगलवार तक धनबाद का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक था. बुधवार को चक्रवाती तूफान अम्फान ने मौसम का रुख ही बदल दिया. तेज हवा के साथ पड़ रही बारिश ने ठंडक का अहसास करा दिया.
तालाब में अचानक मर गईं हजारों मछलियां, बोरे भरकर लूट ले गए लोग
  • 6/7
बदले मौसम का असर पम्पू तालाब के पानी पर भी पड़ा. गर्म पानी अचानक ठंडा हो गया. मछली पालकों का कहना है पानी के गर्म से ठंडा होने कर कारण ही मछलियां मरकर तालाब की सतह पर आ गईं. उन मछलियों की तादाद लगभग 17 क्विंटल थी.
तालाब में अचानक मर गईं हजारों मछलियां, बोरे भरकर लूट ले गए लोग
  • 7/7
मछली पालक ने छह माह पहले ही तालाब में 90 क्विंटल मछली का जीरा (मछली की बीज) छोड़ा था. आज जब मछलियां मरकर पानी के ऊपरी सतह पर आ गईं तो यह बात तुरन्त फ़ैल गयी. स्थानीय युवक तालाब में कूद पड़े और जिसके हाथ जितनी मछली लगी, वह लेकर चलते बने. आलम ये है कि अब तालाब में एक मछली नहीं बची जो मरकर सतह पर हो.
Advertisement
Advertisement