प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वाराणसी में लेजर शो का लुत्फ उठाया था. पीएम मोदी इस लेजर शो से काफी इंप्रेस दिखे थे और उन्होंने अपना एक वीडियो भी इस लेजर शो से इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. हालांकि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कलर्स, म्यूजिक, लेजर लाइट्स का इस्तेमाल कर शानदार शोज का आयोजन किया जाता है. जानते हैं दुनिया भर के ऐसे ही कुछ कार्यक्रमों के बारे में
जर्मनी का बर्लिन फेस्टिवल ऑफ लाइट दुनिया के सबसे शानदार लेजर लाइट शो में शुमार किया जाता है. इस शो की शुरुआत साल 2005 में हुई थी और ये हर साल अक्तूबर के महीने में दस दिनों तक होता है. इस दौरान बर्लिन में मौजूद बिल्डिंग्स को खूबसूरत लाइट्स से चमकाया जाता है जिनमें लाइट प्रोजेक्शन्स, 3डी इमेजरी और वीडियो मैपिंग का इस्तेमाल होता है. ये लाइट शो हर शाम 7 बजे से शुरू होता है और आधी रात को खत्म होता है. लाइट शो के अलावा बर्लिन और जर्मनी के कई हिस्सों में स्थानीय आर्टिस्ट्स परफॉर्म करते हैं. इसके अलावा लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस होती है और पूरे जर्मनी में फेस्टिवल माहौल होता है.
स्पेन के बार्सिलोना में होने वाला मैजिक फाउंटेन शो म्यूजिक, वॉटर और लाइट इफेक्ट्स के सहारे दर्शकों का मन मोह लेता है. कार्ल्स बुगेज नाम के शख्स ने साल 1929 में इंटरनेशनल एक्सपो के लिए मैजिक फाउंटेन का निर्माण किया था. हालांकि ये मैजिक फाउंटेन स्पेन की सिविल वॉर के समय डैमेज हो गया था. साल 1955 में इसे रिपेयर कराया गया और साल 1990 में यहां म्यूजिक को भी शामिल किया गया. ये फाउंटेन इस मायने में भी खास है कि इसमें 7 बिलियन लाइट और वॉटर के कॉम्बिनेशन किए जा सकते हैं. इसमें 3600 वॉटरजेट्स का इस्तेमाल होता है. ये शो पूरी दुनिया में बेहद लोकप्रिय है और हर साल इस शो को देखने के लिए लगभग 25 लाख लोग पहुंचते हैं.
रूस का सेंट पीटर्सबर्ग अपने रॉयल पैलेसेस के लिए मशहूर है. लेकिन इसके अलावा यहां एक पार्क है जो पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों के बीच भी बेहद लोकप्रिय है. ये पार्क यूं तो पूरा साल खुला रहता है लेकिन यहां फाउंटेन्स सिर्फ मई से सितंबर तक खुला होता है. इस फाउंटेन सीजन की शुरुआत और अंत एक बेहद खूबसूरत लेजर, वॉटर और फायर शो से होती है. ये शो ग्रैंड कास्केड फाउंटेन ग्रुप में होता है और यहां लेजर शो, म्यूजिक परफॉर्मेंस, फायरवर्क्स जैसी गतिविधियां होती हैं वही बैकग्राउंड में रॉयल पैलेस और सैंकड़ों फाउंटेन्स को भी देखा जा सकता है. इस शो को हर साल हजारों लोग देखने आते हैं.
मलेशिया की राजधानी कुआललंपुर में पेट्रोनैस टावर्स पर्यटकों के लिए जबरदस्त आकर्षण का केंद्र है क्योंकि इन टावर्स के बेस पर एक झील है जहां हर शाम पानी, रंग, लाइट्स और म्यूजिक का बेजोड़ संगम देखने को मिलता है. हर शाम रात 8 बजे से 10 बजे तक लेक सिंफनी शो होता है. इस शो में म्यूजिक के साथ-साथ बदलती लाइट्स और कलर्स और पानी की जुगलबंदी देखते ही बनती है.
हर साल जनवरी में लंदन में विंटर लाइट्स फेस्टिवल होता है. लंदन के कैनेरी वार्फ नाम की जगह पर इस शो का कुछ दिनों के लिए आयोजन किया जाता है. इस शो में कई तरह के दिलचस्प आर्टवर्क देखने को मिलते हैं जिसके चलते ये फेस्टिवल कला की कद्र करने वाले लोगों के लिए काफी खास है. इसके अलावा यहां लाइट्स की ग्रैफिटी, रंग बिरंगे शैडोज और लेजर शो इस फेस्टिवल के खास आकर्षण होते हैं.