सिक्किम के आखिरी चोग्याल यानी राजा की पत्नी के व्यक्तित्व को रहस्यमय माना जाता था. सिक्किम के आखिरी चोग्याल पाल्देन थोंडुप नामग्याल की पत्नी अमेरिकी होप कुक थी. करीब 42 साल पहले उन्हें अपनी सत्ता गंवानी पड़ी थी और एक जनमत संग्रह के बाद सिक्किम का भारत में पूर्ण विलय हो गया था. आज हम आपको इस राजा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं....
कहते हैं कि जब चोग्याल ने होप कुक से शादी की तो उसने चोग्याल को उकसाना शुरू किया कि वे सिक्किम को भारत से पूरी तरह आजाद करवा दें.
इससे पहले चोग्याल ने अपनी आजादी के लिए पाकिस्तान और चीन से भी मदद मांगने की कोशिश की थी. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
चोग्याल की पत्नी बाकायदा अफसरों की मीटिंग लेती थी और भड़काने का काम करती थी. उसने स्कूलों की किताबें भी बदलवा दी थी.
हालांकि, बाद में चोग्याल और कुक में लड़ाई होने लगी और एक दिन वह चोग्याल को छोड़कर दो बच्चों के साथ अमेरिका वापस चली गई.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, होप कुक को लगता था कि ऐसा करने पर अमेरिका चोग्याल का समर्थन करेगा.
उधर, चोग्याल सिक्किम की आजादी की बात करते थे और भारत में विलय को मानने से इनकार कर रहे थे. इस दौरान इंदिरा गांधी से भी उनकी मुलाकात हुई.
1975 के अप्रैल महीने में भारतीय सेना ने चोग्याल के महल को चारों तरफ से घेर लिया था और उन्हें घर में ही नजरबंद कर लिया गया.
सिक्किम में जनमत संग्रह किया गया था और इसके बाद 15 मई, 1975 को राज्य का विलय भारत में हो गया था.
1982 में कैंसर की वजह से चोग्याल की मृत्यु हो गई थी.