scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शख्स ने खरीदा सैंडिवच, पहली ही बाइट में रेंगता हुआ बाहर निकला बड़ा कीड़ा

Tesco
  • 1/8

एक पुरुष नर्स उस वक्त घबरा गया जब उसने एक सैंडिवच खरीदा और उससे रेंगते हुए एक कैटरपिलर (बड़ा सा कीड़ा) को बाहर निकलते हुए देखा. वो व्यक्ति पूरी तरह डर गया क्योंकि कीड़ा बस उसके मुंह में जाने वाला ही थी. (सांकेतिक तस्वीर/स्क्रीन ग्रैब)

Tesco
  • 2/8

दरअसल 31 साल के ग्रांट रॉबिन्सन बेहद भूखे थे और उन्होंने वेस्टबोर्न बोर्नमाउथ में उन्होंने टेस्को कंपनी का सैंडविच खरीदा. पहले से ही एक पैकेट खा लेने के बाद जब उन्होंने दूसरे पैकेट को खोला और उसे मुंह में लेने वाले ही थे कि सैंडविच के कोने से ब्रेड पर जीवित हरे रंग के कीड़े को रेंगते हुए पाया. (सांकेतिक तस्वीर/स्क्रीन ग्रैब)

Tesco
  • 3/8

नर्स ने इस घटना को दिखाने के लिए कई पैरों वाले उस कीड़े और सैंडविच को वहीं छोड़ दिया. वहां मौजूद लोग उस अप्रत्याशित कीड़े को सैंडविच में देखकर हैरान और परेशान थे. (सांकेतिक तस्वीर/स्क्रीन ग्रैब)
 

Advertisement
Tesco
  • 4/8

रॉबिन्सन ने बताया कि टेस्को ने जिस तरह से इस मामले को संभाला, उससे वह निराश थे. उन्होंने कहा, "मैंने इसके बारे में ईमेल और ट्विटर के माध्यम से टेस्को से संपर्क किया और मुझे जो प्रतिक्रियाएं मिलीं उससे मुझे लगता है कि वो ईमानदारी से इसका समाधान नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने माफी मांगी और मुझे 506 रुपये का वाउचर (5 पाउंड) दे दिया लेकन यह मामले का समाधान नहीं है. (सांकेतिक तस्वीर/स्क्रीन ग्रैब)
 

Tesco
  • 5/8

उन्होंने कहा, जब वह दुकान पर वापस गया तो सीधे प्रबंधक से बात की, तो उसे बताया गया कि उसके साथ इस घटना पर बात करने के लिए कोई भी उपलब्ध नहीं था, जबकि सुपरमार्केट के कर्मचारी माफी मांग कर अपने काम पर लग गए. (सांकेतिक तस्वीर/स्क्रीन ग्रैब)

Tesco
  • 6/8

सैंडविच में जिंदा कीड़ा मिलने की घटना ने टेस्को के खाद्य स्वच्छता और सुरक्षा मानकों को लेकर लोगों को चिंतित कर दिया है. रॉबिन्सन ने कहा, "मुझे लगता है कि टेस्को को वास्तव में अपने खाद्य प्रसंस्करण को देखने की जरूरत है क्योंकि इससे कोई बहुत बीमार हो सकता है." (सांकेतिक तस्वीर/स्क्रीन ग्रैब)
 

Tesco
  • 7/8

उन्होंने कहा, "ट्विटर पर, मैंने एक महिला को देखा, जिसे फलों के सलाद में एक बड़ा कीड़ा मिला था, इसलिए यह बिल्कुल सामान्य बात नहीं है." यह वास्तव में एक विचित्र स्थिति है और टेस्को को अधिक जागरूक होने और अपनी सेवा पर ध्यान देने की जरूरत है.'' (सांकेतिक तस्वीर/स्क्रीन ग्रैब)

Tesco
  • 8/8

वहीं इस मामले को लेकर टेस्को के एक प्रवक्ता ने जवाब देते हुए कहा, "हमें खेद है कि ऐसा हुआ और हमारे उत्पादों में कीड़ों के जोखिम को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं. हमने इस ग्राहक को उस आइटम के लिए पूर्ण धन वापसी की पेशकश की और माफी भी मांगी है.'' (सांकेतिक तस्वीर/स्क्रीन ग्रैब)

Advertisement
Advertisement