जांच से जुड़े शीर्ष सूत्रों ने बताया कि वारदात का मुख्य अभियुक्त और ट्रक ड्राइवर मोहम्मद आरिफ़ और क्लीनर चिन्नाकेशवालु ने पुलिस रिमांड के दौरान कम से कम ऐसे ही 9 और अपराध करने की बात कबूली. ये सभी अपराध तेलंगाना और सीमावर्ती कर्नाटक के हाईवे पर किए गए.
आरिफ और चिन्नाकेशवालु ने कथित तौर पर कबूल किया कि उन्होंने दिशा की ही तरह पहले भी तेलंगाना जिले के रंगारेड्डी, सांगारेड्डी और महबूबनगर पीड़ितों की रेप के बाद हत्या की और शवों को जला दिया. ऐसे ही अपराध कर्नाटक के जिलों में भी किए.