राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल धुंध के कारण नहीं दिखा तो लोगों ने कहा कि ताजमहल चोरी हो गया.
2/10
दरअसल, ट्विटर पर लोगों ने ताजमहल और उसके आसपास की ऐसी फोटोज पोस्ट किए जिसमें ताजमहल बिलकुल नहीं दिखाई दे रहा है.
अधिक ठंड और घना कोहरा होने के कारण ताजमहल तो नहीं दिखा लेकिन उसके आसपास के दृश्य जरूर दिखे.
3/10
इसके बाद यूजर चुटकी लेने लगे कि कहीं ताजमहल चोरी तो नहीं हो गया. इधर दिल्ली में सोमवार को एक तरफ जहां कोहरे की धुंध के चलते विजिबिलिटी जीरो हो गई तो वहीं न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Advertisement
4/10
बता दें कि मौसम विभाग ने ठंड को देखते हुए दिल्ली समेत 6 राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार शामिल हैं.
5/10
राष्ट्रीय राजधानी में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने भले ही 1997 के बाद से 22 साल पुराना अपना रिकॉर्ड तोड़ा है, लेकिन पिछले 100 वर्षो में ऐसा केवल चार बार ही हुआ है, जब इस माह में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया हो.
6/10
CAA प्रदर्शन ने फीकी की ‘ताज’ की चमक:
ताजमहल के बारे में एक और चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. दरअसल, CAA के खिलाफ जारी इस प्रदर्शन ताज महल पर भी पड़ा है. और यहां पर पर्यटकों की संख्या गिर गई.
7/10
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, CAA के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हो रहे हिंसक प्रदर्शन की वजह से टूरिज्म इंडस्ट्री प्रभावित है. अभी तक सात देशों ने भारत आने वाले नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है.
8/10
आधिकारिक आंकड़ों को देखें तो पिछले दो हफ्ते में 2 लाख से अधिक पर्यटकों ने ताज महल जाने के पास को कैंसिल करवा दिया है.
9/10
सबसे पॉपुलर पर्यटक:
ताज की गिनती दुनिया के सबसे पॉपुलर पर्यटक स्थलों में होती है. ताज महल के पास स्पेशल टूरिस्ट पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार का कहना है कि पिछले साल के दिसंबर से इस बार दिसंबर में पर्यटकों के आंकड़े में 60 फीसदी की गिरावट आई है.
Advertisement
10/10
बता दें कि ताज महल में हर साल करीब 65 लाख पर्यटक आते हैं. यहां एंट्री फीस से ही 14 मिलियन डॉलर की कमाई हो जाती है. एक विदेशी पर्यटक को एंट्री के लिए 1100 रुपये देने होते हैं.