scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

349 बच्चों के साथ रेप-यौन शोषण, शिकंजे में आरोपी डॉक्टर

349 बच्चों के साथ रेप-यौन शोषण, शिकंजे में आरोपी डॉक्टर
  • 1/5
एक सर्जन को लेकर आशंका जताई गई है कि उसने 349 बच्चों के साथ रेप या यौन हिंसा को अंजाम दिया. ये मामला फ्रांस का है. 68 साल के डॉक्टर के खिलाफ की गई जांच के बाद प्रॉसेक्यूटर ने यह जानकारी दी. डॉक्टर फिलहाल जेल में बंद है. (प्रतीकात्मक फोटो)
349 बच्चों के साथ रेप-यौन शोषण, शिकंजे में आरोपी डॉक्टर
  • 2/5
शुक्रवार को फ्रांस के ब्रिटनी शहर में चीफ प्रॉसेक्यूटर लॉरेलिन पिरेफिट ने कहा कि डॉक्टर के संभावित पीड़ितों की संख्या 349 हो सकती है. 68 साल के रिटार्यड डॉक्टर जोएल ली स्कॉर्नेक पर आरोप है कि उसने 30 सालों के करिअर में इन अपराधों को अंजाम दिया.
349 बच्चों के साथ रेप-यौन शोषण, शिकंजे में आरोपी डॉक्टर
  • 3/5
जोएल एक डायरी रखता था जिसमें उसने बच्चों के खिलाफ किए गए सेक्स अटैक का ब्योरा लिखा था. पुलिस को डायरी में बच्चों के नाम भी मिले, इसके बाद पुलिस को उन बच्चों के परिवार से संपर्क करना आसान हो गया. हालांकि, डॉक्टर के वकील ने डायरी को फर्जी बताया है.
Advertisement
349 बच्चों के साथ रेप-यौन शोषण, शिकंजे में आरोपी डॉक्टर
  • 4/5
इसे फ्रांस में बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा का सबसे बड़ा मामला समझा जा रहा है. जोएल पेट की सर्जरी का स्पेशलिस्ट था. 4 बच्चों के मामले में डॉक्टर के खिलाफ अगले साल मार्च से अदालत में ट्रायल चलेगा. 
349 बच्चों के साथ रेप-यौन शोषण, शिकंजे में आरोपी डॉक्टर
  • 5/5
अपने करिअर में डॉक्टर फ्रांस के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद हॉस्पिटल में तैनात रहा था. डॉक्टर पर एक 6 साल की बच्ची (मरीज) के साथ-साथ उसके रिश्तेदार के साथ यौन शोषण का भी आरोप लगा था. चूंकि कई मामले सालों पहले के हैं, इसलिए उनमें मुकदमा चलाया जाना संभव नहीं होगा.
Advertisement
Advertisement