स्तुति शाह के पिता सुरेश ने अपनी बेटी के लिए फरारी और ऑडी कार की व्यवस्था की थी, स्तुति लाल रंग की फरारी कार में सवार थीं. कभी सचिन तेंदुलकर के पास रही यह कार अब सूरत के एक बिल्डर के पास है. दीक्षा लेने की तारीख लेने गईं स्तुति अपने घर से सज धज कर फ़रारी कार में सवार होकर निकली थीं.