scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दिल्ली में नहीं थम रही हिंसा, भजनपुरा में लोगों के बीच फिर पत्थरबाजी

दिल्ली में नहीं थम रही हिंसा, भजनपुरा में लोगों के बीच फिर पत्थरबाजी
  • 1/7
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जाफराबाद, मौजपुर सहित कई इलाकों में सोमवार को हिंसा के बाद मंगलवार को भी भजनपुरा में दो गुटों में पथराव शुरू हो गया. बता दें कि दिल्ली में शुरू हुई हिंसा में अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में नहीं थम रही हिंसा, भजनपुरा में लोगों के बीच फिर पत्थरबाजी
  • 2/7
पथराव शुरू होने के बाद वहां भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की जा रही है. पत्थरबाजी की वजह से कई लोगों को चोट लगने की भी खबर हैं. प्रभावित इलाकों में हालात संभालने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 37 कंपनियां भी तैनात की गई हैं.
दिल्ली में नहीं थम रही हिंसा, भजनपुरा में लोगों के बीच फिर पत्थरबाजी
  • 3/7
पत्थरबाजी उस वक्त शुरू हुई जब दो गुट CAA के समर्थन और विरोध में भजनपुरा चौक पर आमने-सामने आ गए.  सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर सहित कई इलाकों में हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की और कई जगहों पर आग भी लगा दी.
Advertisement
दिल्ली में नहीं थम रही हिंसा, भजनपुरा में लोगों के बीच फिर पत्थरबाजी
  • 4/7
इससे पहले भजनपुरा में बस समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. पेट्रोल पंप में भी आग लगा दी गई. हिंसा में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हिंसा सोमवार की सुबह ही शुरू हो गई और देर रात तक स्थिति तनावपूर्ण रही थी.
दिल्ली में नहीं थम रही हिंसा, भजनपुरा में लोगों के बीच फिर पत्थरबाजी
  • 5/7
हिंसा के बाद कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया. पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई.
दिल्ली में नहीं थम रही हिंसा, भजनपुरा में लोगों के बीच फिर पत्थरबाजी
  • 6/7
हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत सभी पार्टियों के प्रतिनिधि की मंगलवार दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई है.

दिल्ली में नहीं थम रही हिंसा, भजनपुरा में लोगों के बीच फिर पत्थरबाजी
  • 7/7
वहीं, गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, सोमवार रात में भी गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की थी. बैठक में गृह सचिव, इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल थे.
Advertisement
Advertisement