scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

साइंटिस्ट्स ने बनाया ऐसा यंत्र, जिससे खुद पता करिए Alien शिप आया या नहीं

Spot UFO Do It yourself Aliens Ship
  • 1/10

अगर आपको एलियन शिप देखने की ख्वाहिश है. या अंतरिक्ष में लगातार हो रहे बदलावों को समझने की इच्छा है तो अब आप खुद ही ये सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. आप खुद से एलियन शिप स्पॉट कर सकते हैं. अंतरिक्ष से आने वाले मेहमानों की संभावित लोकेशन का पता कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि ये Do-it-Yourself तकनीक क्या है. कैसे आप एलियन शिप, सामान्य जहाज, पक्षी, एस्टेरॉयड का पता लगा सकते हैं. (फोटोःगेटी)

Spot UFO Do It yourself Aliens Ship
  • 2/10

स्काई हब (Sky Hub) नाम की एक ऑनलाइन साइट शुरु हुई है. ये एक ऐसी कंपनी है जो वैश्विक स्तर पर स्मार्ट सेंसर लगा रही है. ये आसमान में उड़ने वाली हर वस्तु को समझ लेता है, उसकी तस्वीर ले लेता है. वीडियो बना लेता है. अगर एक साथ कई वस्तुएं भी आसमान में उड़ रही हों तो भी ये सबको एकसाथ पहचान कर डिटेल शेयर कर देगा. (फोटोःSky Hub)

Spot UFO Do It yourself Aliens Ship
  • 3/10

स्काई हब (Sky Hub) ने क्राउड सोर्स के जरिए स्मार्ट सेंसर ट्रैकर का नेटवर्क खड़ा किया है. इसे ये और बढ़ाना चाहता है. आप इसकी साइट पर जाकर इसका सेंसर खरीद कर अपने घर में लगवा सकते हैं. आपके घर के ऊपर चारों दिशाओं में जो भी चीज उड़ती हुई निकलेगी, ये उसे कैप्चर कल लेगा. फिर उसकी डिटेल स्काई हब (Sky Hub) क्लाउड के जरिए उसके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हार्डवेयर तक भेजेगा. इसकी जांच करने के बाद आपके पास इसकी डिटेल आ जाएगी. (फोटोः Sky Hub)

Advertisement
Spot UFO Do It yourself Aliens Ship
  • 4/10

स्काई हब (Sky Hub) के सेंसर्स हर तरह की उड़ती हुई चीजों को पहचानने के लिए बनाए गए हैं. ये अनआइडेंटीफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स (UFO) के बारे में जानकारी जमा करके तुरंत आपको देगा. साथ ही स्काई हब (Sky Hub) के मुख्यालय तक ये खबर पहुंच जाएगी कि इस इलाके में एलियन शिप देखा गया है. (फोटोः USAF)

Spot UFO Do It yourself Aliens Ship
  • 5/10

स्काई हब (Sky Hub) चाहता है कि इसे दुनियाभर के लोग अपने घरों या इमारतों में लगाएं. इससे पूरी दुनिया को ये पता चलेगा कि किस जगह अंतरिक्ष से विदेशी मेहमान आ रहे हैं. या फिर आकर चले जा रहे हैं. स्काई हब (Sky Hub) साइंस एडवाइजरी बोर्ड के चेयरपर्सन क्रिस्टोफर कॉग्सवेल कहते हैं कि हम इस सिस्टम को फैला रहे हैं. (फोटोःगेटी)

Spot UFO Do It yourself Aliens Ship
  • 6/10

क्रिस्टोफर कॉग्सवेल ने बताया कि आपको हार्डवेयर यानी सेंसर खरीदना होगा. अगर पूरी दुनिया में ऐसे सेंसर्स लग जाएंगे तो UFO यानी एलियन शिप के आने-जाने की खबरें लगातार मिलती रहेंगी. साथ ही हमें यह जानकारी भी मिलेगी कि क्या ब्रह्मांड में कोई दूसरी दुनिया भी है. जहां लोग रहते हैं. स्काई हब (Sky Hub) एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है. (फोटोःगेटी)

Spot UFO Do It yourself Aliens Ship
  • 7/10

इस समय स्काई हब (Sky Hub) के पास 12 ऑपरेशनल यूनिट्स है. इनमें से ज्यादातर अमेरिका में हैं. कुछ यूनाइटेड किंगडम और ब्राजील में भी लगाए गए हैं. इस सेंसर में फिशआई लेंस कैमरा लगा है. जो चारों तरफ घूमकर आसमानी हलचलों को रिकॉर्ड करता है. इसके बाद मिली जानकारी को सीधे स्काई हब (Sky Hub) की वेबसाइट पर लोड कर देता है. (फोटोःगेटी)

Spot UFO Do It yourself Aliens Ship
  • 8/10

स्काई हब (Sky Hub) के सेंसर्स की कीमत 600 डॉलर्स से 1000 डॉलर्स यानी 43,838 रुपए से लेकर 73,064 रुपए के बीच है. फिलहाल कंपनी ये सोच रही है कि किसी तरह से सेंसर्स की कीमतें और कम की जाएं ताकि इसे ज्यादा से ज्यादा लोग खरीद सकें. (फोटोःगेटी)

Spot UFO Do It yourself Aliens Ship
  • 9/10

स्काई हब (Sky Hub) के सेंसर्स ने उल्कापिंडों को पहचाना है. साथ ही इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की तस्वीर ली है. पक्षियों के समूह और विमानों को पहचाना है. ये भी बताता है कि ऊपर पैराग्लाइडर उड़ रहा है या ड्रोन उड़ रहा है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Spot UFO Do It yourself Aliens Ship
  • 10/10

क्रिस्टोफर कॉग्सवेल कहते हैं कि अगर पूरी दुनिया इसे इंस्टॉल कराती है तो इससे हमें ही नहीं पूरी दुनिया को काफी मदद मिलेगी. किसी आसमानी आफत का सामना करना या उसके गुजरने का रास्ता पता करना आसान हो जाएगा. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement