आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि दुनिया में सात लोग एक जैसे दिखते हैं लेकिन यह बेहद दुर्लभ होता है कि वो एक दूसरे से कभी टकरा जाए या फिर उनका सामना हो जाए. लेकिन लगता है पाकिस्तान में प्रशंसकों ने टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा के हमशक्ल को खोज निकाला है. भारत के लोग क्रिकेट को लेकर जितने जुनूनी हैं, उनके कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के आम लोग भी क्रिकेट को लेकर उतने ही दीवाने हैं. भारत की तरह पाकिस्तान में क्रिकेट को एक धर्म की तरह देखा जाता है.
एक तरफ पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसक जहां सीरीज शुरू होने से पहले ही न्यूजीलैंड के देश से वापस चले जाने पर दुखी थे वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा के हमशक्ल ने उन्हें खुश होने का एक मौका जरूर दे दिया.
पाकिस्तान में रोहित शर्मा के हमशक्ल को कहीं जूस पीते हुए देखा गया जिसके बाद उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोग यह देखकर इतने खुश हुए कि ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई.
एक पाकिस्तानी प्रशंसक शिरजा हसन ने तस्वीर का लेकर चुटीले अंदाज में ट्वीट किया, "किसने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के आने के लिए सुरक्षित नहीं है? स्टार भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा को रावलपिंडी के सदर में आलू बुखारा (बेर) के शरबत का आनंद लेते देखा."
एक अन्य प्रशंसक ने आईपीएल में रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस (एमआई) की हार को उस तस्वीर से जोड़कर लिखा, 34 साल के खिलाड़ी रोहित शर्मा को हार के दबाव को दूर करने के लिए इस शीतल पेय की आवश्यकता है.
आईपीएल के यूएई चरण की बात करें तो रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस तीन मैच हार चुकी है और प्वाइंट टेबल में सातवें स्थान पर खिसक गयी है. साल 2018 के बाद यह पहला मौका है जब पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम अंक तालिका में इतना नीचे है.
हालांकि उन तीनों मैचों में मुंबई इंडियंस की हार की प्रमुख वजह हिटमैन रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चलना भी रहा है. लोग हिटमैन रोहित शर्मा की बड़ी पारी देखने को बेताब हैं.