अंतरिक्ष की यात्रा बेहद खतरनाक होती है. अगर सबकुछ सही न हो तो अंतरिक्ष की यात्रा में शामिल एस्ट्रोनॉट्स को कैसे बचाया जाए, इसे लेकर अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी स्पेस एक्स (Space-X) ने नया अबॉर्ट मिशन (Abort Mission) किया. सफल रहे इस मिशन में जानूबझकर खराब रॉकेट से क्रू-ड्रैगन को सफलतापूर्वक बचाया गया. क्रू-ड्रैगन कैप्सूल (Crew Dragon Capsule) को स्पेस एक्स कंपनी ने बनाया है. इसमें बैठकर एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष की यात्रा करेंगे. (फोटोः Space-X)