scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

PHOTOS: आ गया ब्लूटूथ कंडोम, बताएगा बेड में आपका परफॉर्मेंस

PHOTOS: आ गया ब्लूटूथ कंडोम, बताएगा बेड में आपका परफॉर्मेंस
  • 1/5
दुनिया के पहले स्मार्ट कॉन्डोम का लुक लॉन्च किया गया है. i.Con स्मार्ट कॉन्डोम ब्लूटूथ से लैस है और मेकर्स ने दावा किया है कि यह बेड में आपके परफॉर्मेंस को बता सकता है. हालांकि, मूल रूप से यह कॉन्डोम नहीं है, बल्कि कॉन्डोम के साथ पहनने वाला एक रिंग है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
PHOTOS: आ गया ब्लूटूथ कंडोम, बताएगा बेड में आपका परफॉर्मेंस
  • 2/5
कॉन्डोम में ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी है. साथ में एक नैनो चिप और सेंसर लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक, 5,213 रुपये में मिल रहे इस कॉन्डोम को 90,000 लोगों ने प्री ऑर्डर किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसी साल इसकी डिलीवरी की जाएगी.
PHOTOS: आ गया ब्लूटूथ कंडोम, बताएगा बेड में आपका परफॉर्मेंस
  • 3/5
सेक्स के दौरान आप कितना कैलोरी खर्च करते हैं, यह कॉन्डोम यह भी रिकॉर्ड करता है. ऐप के जरिए कॉन्डोम सेक्स लाइफ से जुड़ी जानकारी आपके फोन पर देगा.
Advertisement
PHOTOS: आ गया ब्लूटूथ कंडोम, बताएगा बेड में आपका परफॉर्मेंस
  • 4/5
मेकर्स ये भी भी कहा है कि यह कॉन्डोम सेक्शुअल बीमारियों (एसआईटी) को भी डिटेक्ट कर सकता है. इसे ब्रिटिश कॉन्डोम्स नाम की कंपनी ने बनाया है.
PHOTOS: आ गया ब्लूटूथ कंडोम, बताएगा बेड में आपका परफॉर्मेंस
  • 5/5
यह कॉन्डोम काफी हल्का है और वाटर रेजिस्टेंट भी है. कुछ लोगों का कहना है कि इससे सेक्स लाइफ को बेतर करने में मदद मिल सकती है तो कुछ लोग कह रहे हैं कि इससे जासूसी भी की जा सकती है. क्योंकि कंपनी ने कहा है कि यूजर्स का डाटा बिना उनके पहचान के एप में दर्ज होगा, लेकिन अगर यूजर चाहे तो इसे अपने फ्रेंड्स या फिर दुनिया से शेयर कर सकता है.
Advertisement
Advertisement