स्लोवाकिया की एक कंपनी पिछले तीस साल से उड़ने वाली कार पर मेहनत कर रही है और इस कंपनी का ड्रीम अब पूरा होता नजर आ रहा है. क्लेन विजन नाम की इस कंपनी ने हाल ही में एक ऐसी उड़ने वाली कार की टेस्टिंग की है जिसे दुनिया का फ्यूचर व्हीकल माना जा रहा है.
ये एयरकार जमीन पर तो चलेगी ही साथ ही आसमान में भी उड़ने में कामयाब होगी. खास बात ये है कि ये कार महज तीन मिनटों के अंदर एक हवाई जहाज में तब्दील हो जाती है.
इस एयरकार का वजन 1100 किलो है और इसमें अतिरिक्त 200 किलो वजन भी लोड किया जा सकता है. रिसर्च एंड डेवलेपमेंट फर्म क्लेन विजन ने हाल ही में एयरकार का वीडियो यूट्यूब शेयर पर किया है और ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है.
क्लेन विजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस कार के वीडियो पर लिखा- लेटेस्ट जनरेशन ऑफ फ्लाइंग कार रोड व्हीकल से एयर व्हीकल में सिर्फ तीन मिनटों में तब्दील हो सकती है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ये एयरकार पहले कार से एयरक्राफ्ट में तब्दील होती है और फिर लैंड करने के बाद कार की तरह रोड पर दौड़ती हुई भी दिखती है.
ऑटो इवोल्यूशन के मुताबिक, फाइनल एयर प्रोटोटाइप को साल 2019 में पब्लिक से इंट्रोड्यूस कराया गया था. एयरकार के इन टेस्ट फ्लाइट्स को स्लोवाकिया के एक एयरपोर्ट पर कराया गया था. इन टेस्ट फ्लाइट्स में दो टेकऑफ और दो लैडिंग्स शामिल थे और चारों ही काफी सफल रहे.
क्लेन विजन के को-फाउंडर और पायलट एंटोन के मुताबिक, एयरकार के साथ आप अपनी मंजिल तक बिना किसी एयरपोर्ट की झंझट और कमर्शियल सिक्योटिरी के पहुंच सकते हैं. आप अपनी इस एयरकार को अपने ऑफिस, गोल्फकोर्स, मॉल, होटल या पार्क में ड्राइव भी कर सकते हैं.
हालांकि इस एयरकार को खरीदने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही साथ पायलट लाइसेंस की जरूरत भी पड़ सकती है. अभी तक कंपनी ने इस एयरकार की कीमत की घोषणा नहीं की है.
क्लेन विजन के प्रोफेसर स्टीफन क्लेन के मुताबिक, एयरकार ग्राउंड से आसमान तक पहुंचने के लिए 300 मीटर के टेकऑफ सेट का इस्तेमाल करता है. इसके अलावा ये 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. क्लेन को उम्मीद है कि ये तकनीक आने वाले समय में ट्रांसपोर्ट सिस्टम में क्रांति लाने में कामयाब हो सकती है.