scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना: सिंगापुर में भारतीयों पर नस्लीय टिप्पणी, सरकार लेगी एक्शन

कोरोना: सिंगापुर में भारतीयों पर नस्लीय टिप्पणी, सरकार लेगी एक्शन
  • 1/6
पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है. ऐसे में सिंगापुर के एक शख्स को इस महामारी को लेकर भारतीयों का अपमान करना भारी पड़ गया. सिंगापुर सरकार ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया है. सोशल मीडिया पर कथित तौर पर "भारतीयों का अपमान" करने के बाद सिंगापुर के गृहमंत्री ने आरोपी शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने की जानकारी दी. (सभी तस्वीरें सिंगापुर के गृह मंत्री के ट्विटर से ली गई हैं)
कोरोना: सिंगापुर में भारतीयों पर नस्लीय टिप्पणी, सरकार लेगी एक्शन
  • 2/6
आरोपी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लिखा, COVID-19 के प्रकोप के बीच, जो लोग एक-दूसरे के बहुत करीब बैठते हैं, वे मलेशियाई, भारतीय या विदेशी हैं, न कि "सच्चा नीला" सिंगापुरी. उसके इस ट्वीट पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.
कोरोना: सिंगापुर में भारतीयों पर नस्लीय टिप्पणी, सरकार लेगी एक्शन
  • 3/6
इस घटना क्रम को लेकर चैनल एशिया ने बताया कि @ SharonLiew86 नाम के ट्विटर यूजर ने ऐसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल दक्षिण एशियाई मूल के लोगों के लिए किया था.
Advertisement
कोरोना: सिंगापुर में भारतीयों पर नस्लीय टिप्पणी, सरकार लेगी एक्शन
  • 4/6
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंगापुर के कानून और गृह मामलों के मंत्री के शनमुगम ने फेसबुक पर लिखा कि "पुलिस ने आरोपी व्यक्ति की जांच की है, उस नाम की न तो कोई महिला है और चीनी आदमी है." वह एक सिंगापुर का ही नागरिक है.
कोरोना: सिंगापुर में भारतीयों पर नस्लीय टिप्पणी, सरकार लेगी एक्शन
  • 5/6
मंत्री ने कहा कि "कुछ सप्ताह पहले, भारतीयों का अपमान करते हुए, एक @ sharonliew86' नाम के ट्विटर यूजर ने अपमानजनक पोस्ट लिखा था. उस पोस्ट में लिखा गया था कि COVID -19 'एपुनेह (तमिल मूल के लोगों के लिए अपमानजनक शब्द) वायरस है, और कितना स्मार्ट है" चीनी महिलाएं MRT के अंदर 'बदबूदार एपुनेह' के बगल में नहीं बैठना चाहतीं. उन्होंने जानबूझकर गुस्से, नकारात्मकता, नस्लीय तनाव को उकसाया. उनपर कार्रवाई की जाएगी."
कोरोना: सिंगापुर में भारतीयों पर नस्लीय टिप्पणी, सरकार लेगी एक्शन
  • 6/6
वहीं पुलिस ने कहा कि "विभिन्न नस्लीय समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने" के लिए एक 34 वर्षीय व्यक्ति ने ये पोस्ट किया था जिसकी जांच हो रही थी. पुलिस को 18 अप्रैल को भारतीय प्रवासी श्रमिकों के खिलाफ आक्रामक सामग्री के बारे में एक रिपोर्ट मिली थी.

Advertisement
Advertisement