scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

85 साल की शांतिबाई ने चलाई ऐसी लाठी, लोग बोले- वाह 'लठैत दादी'

85 साल की शांतिबाई ने चलाई ऐसी लाठी, लोग बोले- वाह 'लठैत दादी'
  • 1/5
पुणे की 85 साल की शांतिबाई पवार का एक वीडियो पूरी दुनिया में तहलका मचा रहा है. लोग इन्हें लठैत दादी के नाम से भी जानते हैं. शांतिबाई लाठी को ऐसे चलाती हैं जिसे देखकर बड़े-बड़े लठबाज हैरान हो जाते हैं. शांतिबाई को लोग लठैत दादी के नाम से भी जानते हैं.

(Photo Aajtak)
85 साल की शांतिबाई ने चलाई ऐसी लाठी, लोग बोले- वाह 'लठैत दादी'
  • 2/5
शांतिबाई पवार पुणे की रहने वाली हैं और सड़कों पर 'लाठी-काठी' खेल दिखाती हैं. यह उनकी आजीविका का साधन भी है. शांतिबाई का कहना है कि वो आठ साल की उम्र से लाठी चला रही हैं. उन्हें  यह हुनर उनके पिता ने सिखाया था. वो मेहनत करने पर हमेशा जोर दिया करते थे. इसलिए आज मैं इस उम्र में यह काम कर पा रही हूं.

(Photo Aajtak)
85 साल की शांतिबाई ने चलाई ऐसी लाठी, लोग बोले- वाह 'लठैत दादी'
  • 3/5
लठैत दादी का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से लोग अपने घरों में बैठे हैं. लेकिन वो अपना खेल दिखाती हैं तो बर्तन बजाकर सबका ध्यान अपनी तरफ करती हूं जिससे वो सब मेरा खेल देखें. 

(Photo Aajtak)
Advertisement
85 साल की शांतिबाई ने चलाई ऐसी लाठी, लोग बोले- वाह 'लठैत दादी'
  • 4/5
शांतिबाई पवार को देशभर में लोग जाते हैं. हाल ही में
शूटर दादी के नाम से मशहूर निशानेबाज चंदो तोमर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बूढ़ी महिला लाठी भांजती नजर आ रही है. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने शांतिबाई की डिटेल मांगी है ताकि उनके साथ एक ट्रेनिंग स्कूल खोल सकें.

(Photo Aajtak)
85 साल की शांतिबाई ने चलाई ऐसी लाठी, लोग बोले- वाह 'लठैत दादी'
  • 5/5
लॉकडाउन में एक्टर सोनू सूद ने जिस तरह से जरूरतमंदों की मदद की उसकी तारीफ हर जगह पर हुई. उन्हें बॉलीवुड का रियल हीरो कहा जाने लगा. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी एक्टर उसी शिद्दत से लोगों की मदद करने में लगे हैं. हाल ही में उन्होंने गांव में रहने वाले एक शख्स की मदद की. इसके अलावा वे किर्गिस्तान में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स को भी वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement