मकड़ियों, सांपों यहां तक की ऑक्टोपस जैसे जीवों में एक चीज काफी कॉमन पाई गई है. वो है यौन नरभक्षण. यानि प्रजनन के बाद कई मादा प्राणी अपने साथी को खा जाती हैं. ये एक आश्चर्यजनक लेकिन आम प्रथा है और वैज्ञानिकों ने इसे लेकर कुछ कारण दिए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
साल 1976 में रिलीज हुई रिचर्ड डॉकिन्स की किताब द सेल्फिश जीन में इस आइडिए को लोकप्रिय बनाया था कि किसी भी बायोलॉजिकल लाइफ का इकलौता मकसद होता है एक जनरेशन से दूसरी जनरेशन को अपना डीएनए पास करना. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
इस लिहाज से अगर देखा जाए तो किसी भी जीव-जंतु का शरीर सिर्फ जेनेटिक जानकारियों के लिए काम आता है और जैसे ही ये जीन्स अगली जनरेशन को पास होते हैं तो इस शरीर का कोई मतलब नहीं रह जाता है. हालांकि ये सभी प्राणियों के लिए सही नहीं कहा जा सकता है उदाहरण के तौर पर इंसान. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
लेकिन ये semelparaous प्राणियों के लिए सही माना जाता है. ये ऐसे नर जीव होते हैं जो सेक्स के तुरंत बाद मर जाते हैं. इनकी मौत के कारण भी अलग-अलग होते हैं. कई बार मादा जीव इन्हें अपने फायदे के लिए मारती हैं, कई बार ऐसा भी होता है कि ये नर जंतु मादाओं की आक्रामकता के शिकार हो जाते हैं तो कई बार ये अपने आपको न्योछावर कर देते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
कई केसों में वैज्ञानिकों का कहना है कि यौन नरभक्षण बुनियादी जरूरतों की वजह से आता है. जिन मादा जीव को बच्चे होने वाले होते हैं, उन्हें प्रोटीन की काफी जरूरत पड़ती है, ऐसे में प्रजनन के तुरंत बाद ये मकड़ियां अपने पार्टनर को खा लेती हैं. उदाहरण के तौर पर, मकड़ियों में पाई गई एक स्टडी के अनुसार जो मकड़ियां प्रजनन के बाद अपने साथी को खा लेती हैं, उनके बच्चे तुलनात्मक रूप से स्वस्थ पाए जाते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि कुछ मादा जंतु इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाती हैं कि किसका शिकार करना है और किसका नहीं. इसके अलावा कुछ मादा जंतुओं में सर्वाइवल की तीव्र इच्छा होती है और अपने साथियों से कहीं ज्यादा आक्रामक और साइज में बड़ी होने के चलते भी वे उन्हें मार गिराती हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
हालांकि सिर्फ मकड़ियां प्रजनन के बाद अपने साथियों को नहीं खाती हैं. मादा एनाकोंडा सांप भी प्रजनन के बाद नर एनाकोंडा को गला घोटकर मार डालती हैं और ज्यादातर मौकों पर उन्हें खाने के तौर पर ही इस्तेमाल करती हैं. वही आइसोपोड्स नाम के जंतु में नर और मादा दोनों एक दूसरे को प्रजनन के बाद खा लेते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
हालांकि ऐसा नहीं है कि प्रजनन के दौरान सिर्फ मादा जीवों का ही प्रभुत्व रहता है. एक स्टडी के अनुसार, एक खास प्रकार की मकड़ियां प्रजनन से पहले अपने पार्टनर का इंतजार करती है और जब तक ये मादा मकड़ियां किसी कीड़े को खाकर अपना पेट नहीं भर लेती हैं, तब तक नर मकड़ियां उनके पास भी नहीं जाती हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
इसके अलावा नर्सरी वेब नाम की नर मकड़ियां भी अपने पार्टनर के साथ सेक्स करने से पहले उन्हें सिल्क के साथ बांध देते हैं. इस रणनीति के सहारे ये नर मकड़ियां अपने आपको मादा मकड़ियों के हमले से बचाने में कामयाब रहते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)