scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पुरुष के सर्टिफिकेट से महिला कर रही थी टीचर की नौकरी, ऐसे खुली पोल

पुरुष के सर्टिफिकेट से महिला कर रही थी टीचर की नौकरी, ऐसे खुली पोल
  • 1/5
उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर शिक्षा विभाग ने एक ऐसी महिला हेड मास्टर को पकड़ा है जो अपने ही नाम के किसी पुरुष का फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर कई साल से नौकरी कर रही थी. एसटीएफ की जांच रिपोर्ट के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अब रिकवरी की तैयारी की जा रही है.

(Photo Aajtak)
पुरुष के सर्टिफिकेट से महिला कर रही थी टीचर की नौकरी, ऐसे खुली पोल
  • 2/5
प्राथमिक विद्यालय बहोरवा में नीरज नाम की महिला हेड मास्टर तैनात थी जिसकी एसटीएफ जांच कर रही थी. जांच में यह तथ्य सामने आया है कि इस शिक्षिका ने  हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के दस्तावेज पश्चिम चंपारण के एक विद्यालय के लगाए थे. सभी दस्तावेजों और अनुक्रमांक की जांच की गई, तो हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां जो प्रमाणपत्र है वह नीरज नाम के किसी पुरुष पर दर्ज हैं.

(Photo Aajtak)
पुरुष के सर्टिफिकेट से महिला कर रही थी टीचर की नौकरी, ऐसे खुली पोल
  • 3/5
एसटीएफ ने जांच कर स्कूल से सारे तथ्य जुटाए और देवरिया के बेसिक शिक्षा विभाग को सौंपे. जिसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षिका को तीन से चार बार नोटिस भेजकर कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा लेकिन शिक्षिका उपस्थित नहीं हुई. जिसमे बाद महिला हेडमास्टर की बर्खास्तगी की कार्यवाही की गई है.

(Photo Aajtak)
Advertisement
पुरुष के सर्टिफिकेट से महिला कर रही थी टीचर की नौकरी, ऐसे खुली पोल
  • 4/5
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय बहोरवा में नीरज नाम की महिला हेड मास्टर है. उन्होंने नीरज नाम के पुरुष के प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल की है. जिसमें शिकायत के बाद जांच में सभी तथ्य जुटाने के बाद एसटीएफ ने हमारे पास बर्खास्तगी के लिए चिट्ठी लिखी और हमने तुरंत एक्शन लिया. 

(Photo Aajtak)
पुरुष के सर्टिफिकेट से महिला कर रही थी टीचर की नौकरी, ऐसे खुली पोल
  • 5/5
इससे पहले हुई एसटीएफ जांच में दो दर्जन से ज्यादा टीचर फर्जी प्रमाणपत्र के कारण बर्खास्त किये जा चुके हैं. वहीं शिक्षा विभाग महिला हेड मास्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है. विभाग से अब तक उन्होंने जितना पैसा लिया है उसकी रिकवरी की जाएगी.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement