scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

स्पेस स्टेशन से नहीं लौटा ड्रैगन कैप्सूल, मौसम ने दो रिकॉर्ड बनाने से रोका

SapceX Dragon can't return from Space Station
  • 1/7

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station - ISS) पर गया स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल (SpaceX Dragon) कल यानी 11 जनवरी को वापस नहीं लौट पाया. नहीं लौटने से कैप्सूल के ऑटोनॉमस अनडॉकिंग (Autonomous Undocking) यानी खुद स्पेस स्टेशन से अलग होने की प्रक्रिया की जांच भी नहीं हो पाई. साथ ही अटलांटिक महासागर में उतरने का रिकॉर्ड बनने से भी रुक गया. क्योंकि धरती पर मौसम खराब है. (फोटोःGetty/NASA/SpaceX)

SapceX Dragon can't return from Space Station
  • 2/7

स्पेसएक्स (SpaceX) और नासा (NASA) ड्रैगन कैप्सूल को स्पेस स्टेशन से धरती की ओर भेजने की पूरी तैयारी कर ली थीं. इस कैप्सूल में 2500 किलोग्राम साइंटिफिक एक्सपेरीमेंट्स और अन्य सामग्रियां रखी हुई हैं. लेकिन अटलांटिक महासागर के ऊपर इस समय मौसम बहुत खराब है, इसलिए इसकी धरती पर वापसी टाल दी गई है. (फोटोःGetty/NASA/SpaceX)

SapceX Dragon can't return from Space Station
  • 3/7

अटलांटिक महासागर के किनारे स्थित फ्लोरिडा के डेटोना इलाके के तट के पास स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल की लैंडिंग समुद्र में करानी थी. लेकिन खराब मौसम ने इस लैंडिंग को फिलहाल टाल दिया है. इस बार अंतरिक्ष में जो स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल (SpaceX Dragon) भेजा गया था, वह अपडेटेड वर्जन है. (फोटोःGetty/NASA/SpaceX)

Advertisement
SapceX Dragon can't return from Space Station
  • 4/7

नए स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल (SpaceX Dragon) में 20 फीसदी ज्यादा सामान लोड किया जा सकता है. साथ ही इसे अटलांटिक महासागर में भी उतारा जा सकता है. जबकि इससे पहले वाले ड्रैगन कैप्सूल में ऐसी जियोलोकेशन टेक्नोलॉजी थी कि वो सिर्फ प्रशांत महासागर में ही लैंड कर सकता था. (फोटोःGetty/NASA/SpaceX)

SapceX Dragon can't return from Space Station
  • 5/7

अब इस नए कैप्सूल को नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से चार घंटे की दूरी पर उतारा जा सकता है. क्योंकि इससे नासा और स्पेस एक्स का ट्रासंपोर्टेशन खर्च बचेगा. साल 2011 से पहले नासा के शटल केनेडी स्पेस सेंटर पर सीधे उतरते थे. लेकिन 2011 के बाद ये कभी ऐसा नहीं हुआ. अब स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल (SpaceX Dragon) को सेंटर के नजदीक अटलांटिक महासागर में उतारने की तैयारी है. (फोटोःGetty/NASA/SpaceX)

SapceX Dragon can't return from Space Station
  • 6/7

नया स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल (SpaceX Dragon) 6 दिसंबर को लॉन्च किया गया था. 7 दिसंबर को इसने पहली बार इसने ऑटोमैटिकली स्पेस स्टेशन से खुद को जोड़ा था. इस मिशन का नाम है CRS-1. यानी पहली बार स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल (SpaceX Dragon) ने स्पेस स्टेशन पर मौजूद कनाडार्म2 (Canadarm2) रोबोटिक आर्म का उपयोग नहीं किया. (फोटोःGetty/NASA/SpaceX)

SapceX Dragon can't return from Space Station
  • 7/7

CRS-1 मिशन ने एक और उपलब्धि हासिल की थी. इसमें दो ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट एक साथ स्पेस स्टेशन से जुड़े थे. क्रू ड्रैगन जिसमें अंतरिक्षयात्री यात्रा करते हैं वो अब भी स्पेस स्टेशन के साथ जुड़ा हुआ है. इसमें धरती से चार अंतरिक्षयात्री स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए थे. हालांकि, ड्रैगन कैप्सूल जब भी लौटेगा तो खुद से अनडॉकिंग और अटलांटिक में लैंडिंग का रिकॉर्ड बन जाएगा. (फोटोःGetty/NASA/SpaceX)

Advertisement
Advertisement