हाल ही में अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान की आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' की तारीफ की और कहा कि वो चाहते हैं कि सलमान की 'ट्यूबलाइट' फिल्म 'बाहुबली-2' के रिकॉर्ड तोड़े. यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है कि विवेक और सलमान के बीच सालों पहले अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के चलते विवाद हुआ था. जिसने विवेक का फिल्मी करियर खराब कर दिया. जानें- क्या हुआ था 13 साल पहले जिसने खराब कर दिया विवेक का करियर.
विवेक ने साल 2002 में बॉलीवुड में फिल्म 'कंपनी' से एंट्री की थी. फिल्म कामयाब रही थी. इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए विवेक को बेस्ट मेल डेब्यू और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
इसके बाद साल 2002 में ही विवेक की फिल्म 'साथिया' रिलीज हुई जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया. लेकिन इसके बाद ऐसा क्या हुआ कि विवेक बॉलीवुड में वो मुकाम हासिल नहीं पाए.
बताया जाता है कि विवेक का करियर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की वजह से खराब हुआ. साल 2003 में हुई जब विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और यह दावा किया कि सलमान खान ने शराब के नशे उन्हें फोन कर धमकी दी.
विवेक का कहना था कि सलमान ने शराब पीकर उन्हें 41 बार फोन किया और गाली दी. इतना ही नहीं विवेक ने यह भी दावा किया था कि सलमान ने उन्हें उनके घर आकर जान से मारने की धमकी दी.
सलमान ने विवेक को यह धमकी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से दोस्ती करने के चलते दी थी.
बता दें कि उस समय विवेक ऐश्वर्या को डेट कर रहे थे.
विवेक से पहले सलमान खान ऐश्वर्या को डेट करते थे और दोनों की नजदीकियों से नाखुश थे इसलिए उन्होंने विवेक को फोन कर धमकी दी थी.
बताया जाता है कि सलमान खान के खराब बर्ताव की वजह से ऐश्वर्या ने सलमान से दूरी बनाई थी और विवेक के नजदीक गई थीं. हालांकि ऐश्वर्या ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया कि वो विवेक को डेट कर रही थीं.
लेकिन विवेक के प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाए जाने के बाद ऐश्वर्या विवेक से दूरी बनाने लगीं. ऐश्वर्या ने विवेक को इग्नोर करना शुरू कर दिया.
इसके बाद विवेक ने सलमान से सार्वजनिक रूप से और निजी रूप से दोनों तरह से माफी मांगी लेकिन सलमान ने उन्हें माफ नहीं किया.
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान के शो में विवेक ने इस बात को स्वीकार किया कि उस प्रेस कॉन्फ्रेंस ने उनके करियर को प्रभावित किया. इसके लिए उन्होंने सीधा ऐश्वर्या राय पर आरोप लगते हुए कहा कि उन्होंने ही मुझे यह सब करने को कहा और बाद में इस मामले से खुद को दूर कर लिया.
विवेक ने बताया की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मुझे लोगों ने कहा कि तुम्हारे साथ काम करना चाहते हैं लेकिन नहीं कर सकते. इसके बाद मुझे अवॉर्ड फंक्शन में आने तक के लिए मना कर दिया गया था.
इसके बाद ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में अभिनेता अभिषेक बच्चन से शादी कर ली. ऐश्वर्या और अभिषेक की एक बेटी आराध्या भी है.
साल 2010 में विवेक ने प्रियंका अल्वा से शादी कर ली. विवेक- प्रियंका का एक बेटा विवान वीर ओबेरॉय है.
वहीं सलमान खान का नाम अभिनेत्री कटरीना कैफ से लेकर यूलिया तक से जुड़ा लेकिन सलमान ने अब तक शादी नहीं की है.