कटरीना कैफ की फोटोज इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाती हैं. पर अगर ये फोटोज खुद सलमान खान ने खींची हों तो कहने ही क्या...
जी हां. ऐसा हुआ है. दरअसल कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज डाली हैं. इनके कैप्शन में उन्होंने 📸by 🐯 यानी क्लिक्ड बाए टाइगर लिखा है. अब ये कैप्शन पढ़कर यही समझ आ रहा है कि ये फोटो टाइगर यानी सलमान ने खींची हैं.
ये फोटोज आने के बाद वायरल हो रही हैं. कटरीना की इस फोटो के साथ भी यही कैप्शन दिखाई दे रहा है.
A very basic "door " pose ... 🙄 कैप्शन से पोस्ट की गई इस फोटो को भी लाखों लाइक मिले हैं.
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग और गानों की फोटोज कटरीना काफी शेयर कर रही हैं.
ये फिल्म 2012 की फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है.
फिल्म इस साल क्रिसमस पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
katrinakaif/instagram